- संगीत सम्राट मास्टर चन्द्र की स्मृति में गीत संगीत का रंगारंग कार्यक्रम 14 को
- सिन्धी संगीत समिति के तत्वावधान में जवाहर रंगमंच में होगा आयोजन
अजमेर। सिन्धी संगीत समिति अजमेर के तत्वावधान में 14 मार्च शनिवार को सिन्धी गीत संगीत के विख्यात मास्टर चन्द्र की स्मृति में एवं चेटीचण्ड के अवसर पर सिन्धी गीत संगीत के रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। सिन्धी संगीत समिति की प्रचार कमेटी के सचिव रमेश लालवानी ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि सिन्धियत जी शॉम कार्यक्रम हेतु तैयारियां प्रारम्भ कर दी गई है।समिति के अध्यक्ष धनश्याम भूरानी,कार्यकारी अध्यक्ष रमेश चेलानी,भगवान वरलानी,रमेश लालवानी,गोरधनदास दादलानी,रमेश लख्यानी,गोविन्दराम खटवानी, श्रीमती काजल जेठवानी सहित अन्य उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें