पुलवामा के शहीदों को यूं किया नमन
- हरि ओम कॉलोनी विकास समिति ने पुलवामा के शहीदो की दी श्रद्वान्जली
- शहीद भगत सिंह मार्ग पर केण्डिल जलाकर व नारे लगाकर किया नमन
अजमेर।
हरि ओम कालोनी विकास समिति (रजिस्टर्ड) चन्द्रवरदाई नगर ब्यावर रोड अजमेर के पदाधिकारियो ने शहीद भगत सिंह मार्ग पर शुक्रवार को कैण्डिल जलाकर एवं नारे लगाकर पुलवामा के शहीद अमर रहें,ीाारत माता की जय,देश के शहीद अमर रहे वन्दे मातरम,जब तक सूरज चान्द रहेगा शहीदो का नाम रहेगा आदि नारे हरि ओम कॉलोनी विकास समिति के सचिव सागर मीणा के नेतृत्व में शहीद भगत सिंह मार्ग पर प्राचीन बाबा रामदेव मन्दिर परिसर में आयोजन किया।इस अवसर पर प्रथम प्रकाश संस्था के अध्यक्ष लोकेश मिश्रा,जन सेवा समिति के महासचिव रमेश लालवानी,हरि ओम कॉलोनी महिला विंग की संरक्षक श्रीमती नोसर देवी गुर्जर,बबलू गुर्जर,हनुमान गुर्जर,ओम प्रकाश गुर्जर,तपेन्द्र बना,नन्दकिशोर सेन,बन्टी नायक,विक्रम,आकाश गुर्जर,अंकित गुर्जर,सुरेश गुर्जर,ब्रिजेश गोयल,सौरभ शर्मा,रमेश लालवानी,नीरज गुर्जर सहित अन्य ने दो मिनट का मौन धारण रखकर शहीदो को श्रद्वान्जली अर्पित की।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें