कोटा। सहस्त्र औदीच्य एकता परिषद का होली स्नेह मिलन समारोह 10 मार्च को धूमधाम से मनाया जाएगा। दादाबाड़ी छोटा चौराहा के पास स्थित गोविंद माधव भवन एवं छात्रावास में कार्यक्रम शाम 5 बजे से शुरू होगा। समारोह में रसिया भजन और फूलों के साथ समाज के लोग भगवान गोविंद माधव के साथ होली खेलेंगे और एक दूसरे को होली की शुभकामनाए देंगे। समाज के अध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा एवं कोषाध्यक्ष दिलीप औदीच्य ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। कार्यक्रम में समाज के लोगों की भागीदारी अधिक से अधिक रहे इसके लिए सहस्त्र औदीच्य एकता परिषद के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को आमंत्रण पत्र समय पर पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। महामन्त्री सूरजभान शर्मा ने बताया की होली स्नेह मिलन के बाद समाज के लोग सामूहिक भोज का आनंद लेंगे।
आवाज टुडे न्यूज़ जयपुर। प्रदेश में 2 अक्टूबर से लगने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान के लिए नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग ने नवीन पट्टा प्रारूप जारी कर दिया है। इस बार अलग-अलग रंग के 6 तरह के पट्टे वितरित किए जाएंगे। राज्य सरकार ने पट्टो का प्रारूप जारी कर दिया है। ऐसे में अब स्थानीय निकाय इसी प्रारूप के अनुसार पट्टों का वितरण करेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें