CFCL ने की coronavirus के प्रति जागरुकता अभियान की शुरुवात
कोटा। आज coronavirus से पूरी दुनिया लड़ रही है एवं इससे बचने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न कदम उढ़ाये जा रहे है। W.H.O. ने इस बीमारी को महामारी घोषित कर दिया है। "जानकारी ही बचाव है", जी हाँ coronavirus से बचना है तो इसकी जानकारी होना अति आवश्यक है, इसी क्रम में CFCL द्वारा अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत गोद लिए गए विद्यालयों में coronavirus के प्रति जागरूकता अभियान की शुरुवात की है। आज 12 मार्च 2020 को राजकीय प्राथमिक विद्यालय कालारेवा, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय दरबीजी एवं आमोरा में सीएफसीएल गढ़ेपान एवं शार्प एनजीओ दिल्ली के सहयोग से कोरोना वायरस (COVID-19) के प्रति जागरूकता अभियान के अंतर्गत जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया I जिसमेंतीनों विद्यालयों के करीब 200 बच्चों और 20अध्यापक गणों ने यह प्रशिक्षण प्राप्त किया I जागरूकता अभियान में अंतर्गत शार्प की ओर से श्री चंदन मिश्रा ने कोरोनावायरस के प्रति बच्चों विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी। सत्र के दौरान बच्चों को बताया किकोरोना वायरस कैसे फैलता है एवं इससे बचाव के उपाय भी बच्चों को बताये गए। बच्चों को जानकारी दी गयी कि छींकते एवं खांसते समय मुँह और नाक को रुमाल से ढँक लें। बार बार साबुन से हाँथ धोते रहें । अगर आपको साँस लेने में कठिनाई के साथ साथ सर्दी जुखाम और बुखार है तो नजदीकी सरकारी अस्पताल में जाँच कराये । अगर किसी व्यक्ति को उक्त लक्षण है तो उनसे एक मीटर की दुरी बनाये रखें ।जागरूकता सत्र के बाद बच्चों को हाथ साफ करने के तरीके भी बताए एवं सही तरीके से hand wash भी करवाया गया। साथ ही साथ बच्चो को इस जानकारी को अपने माता पिता एवं ग्रामीणों के साथ सांझा करने की बात कही। उक्त सत्र अध्यापकों के समक्ष आयोजित किया गया जिससे भविष्य में अगर किसी प्रकार कीसंक्रमण फैलने की आशंका हो तो रोकथाम हो सके ।इस कार्यक्रम में सीएफसीएल गढ़ेपान सेश्री विकास भाटिया, वरिष्ठ प्रबंधक शामिल थे। CFCL द्वारा आने वाले दिनों में यह अभियान समस्त गोद लिए गए 44 विद्यालयों में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। CFCL की इस पहल से लगभग 8000 बच्चे एवं 33 गांव के लोगों को इसका लाभ मिलेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें