कोटा। जेसीआइ कोटा की जेसिरेट विंग ने शहर में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। जेसिरेट अद्यक्ष श्वेता माहेश्वरी ने बताया की तीन शिविर महिलाओं के लिए तीन शिविरों का आयोजन किया जिनके नेत्र, दांत, कैन्सर व शिशु रोगों के बारे में डॉक्टर नीता जिंदल, डॉक्टर अनुराधा अग्रवाल व डॉक्टर प्रियंका अग्रवाल ने बताया. शिविर का आयोजन जेसीआई सामिलना सप्ताह के अंतर्गत किया गया। जेसिरेट सचिव ख़ुशबू जाजू ने बताया की शिविर का उद्देश्य महिलाओं में होने वाली व्याधियों व उनके निवारण की जानकारी देना व उनकी परेशानियों का निस्तारण करना था। अन्य जेसिरेट कीर्ति खंडेलवाल, संजना लखोटिया, रूपल कोठारी, पूनम झँवर, रक्षा गुप्ता, सुनीता काबरा, अंजु शर्मा, पूजा माहेश्वरी,दीपा खंडेलवाल व अन्य काफ़ी सदस्य उपस्थित थे।
आवाज टुडे न्यूज़ जयपुर। प्रदेश में 2 अक्टूबर से लगने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान के लिए नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग ने नवीन पट्टा प्रारूप जारी कर दिया है। इस बार अलग-अलग रंग के 6 तरह के पट्टे वितरित किए जाएंगे। राज्य सरकार ने पट्टो का प्रारूप जारी कर दिया है। ऐसे में अब स्थानीय निकाय इसी प्रारूप के अनुसार पट्टों का वितरण करेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें