कोटा। भारतीय नव वर्ष संवत्सर 2077 का आगाज बुधवार को पारंपरिक तरीके से किया गया। इस मौके पर पूरे प्रदेश सहित चंबल नगरी कोटा में घरों में नवरात्र स्थापना की गई वही लोगों ने कोरोना वायरस की महामारी की रोकथाम के लिए हवन यज्ञ और पूजन किया।
कोटा में नवरात्रि के पावन पर्व पर राजस्थान जंत्री के प्रकाशक राज ज्योतिषी किशनगढ़ पंडित अजीत औदीच्य ने अपने निवास स्थान पर कोटा में माता दुर्गा देवी के नवरात्रि की स्थापना की। इस अवसर पर सम्पूर्ण विश्व एवम भारत में करोना महामारी से बचाने की कामना की गई। इसके लिये औदीच्य ने सह परिवार पूजन एवम यज्ञ हवन कर प्रार्थना की।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें