- लंदन की यात्री ने कोटा जंक्शन की साफ-सफाई की सराहना की
कोटा। पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा जंक्शन रेलवे स्टेशन की साफ सफाई अब देसी यात्रियों के साथ ही विदेशी सैलानियों को भी पसंद आने लगी हैं। कभी जगह-जगह यात्रियों की ओर से फैलाई गई गंदगी और कचरे के कारण चंबल नगरी का यह रेलवे स्टेशन लोगों को नाक पर रुमाल रखने पर मजबूर कर देता था लेकिन वर्तमान डीआरएम पंकज शर्मा के नेतृत्व में रेल अधिकारियों और कर्मचारियों ने लगातार साफ सफाई अभियान चलाकर रेलवे स्टेशन को साफ और सुंदर बना दिया। यही कारण है कि रेलवे स्टेशन पर आने वाली यूनाइटेड किंगडम लंदन निवासी पेट्रीजा वेगनर को यहांं की सफाई व्यवस्था और सुविधाओं ने खासा प्रभावित किया। वह जब कोटा आई तो स्टेशन की साफ सफाई, क्लाक रूम फैसेलिटी और रेल कर्मियों के सहयोगी रवैये से से प्रभावित हो गई और व्यवस्थाओँ की जमकर सराहना की। वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक विजय प्रकाश ने बताया की विदेशी यात्री लन्दन निवासी पैंट्रीजा ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए लिखा है कि कोटा जंक्शन की साफ-सफाई बहुत अच्छी है। यहां क्लाक रूम सुविधा भी बढ़िया है। साथ ही रेलकर्मी भी सहयोगी व्यवहार रखते हैं ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें