सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

मधु लखोटिया बनी महा मूर्खाधिराज


- हास्य से सरोबर होली मिलन समारोह सम्पन्न



अजमेर । श्रीजी महिला मंडल द्वारा होली स्नेह मिलन पड़ाव स्थित बलदेव बद्रीप्रसाद धर्मशाला में उत्साह व उमंग से मनाया । अध्यक्ष मधु लखोटिया को महामूर्खाधिराज की उपाधि से नवाजकर ताज पहनाया । महासचिव आभा गांधी व उपाध्यक्ष शशि गोयल को मूर्खाधीश घोषित कर मुकुट पहनाया । ममता खंडेलवाल , सुनीता अग्रवाल एवम मधु चौधरी को मूर्खाधिपति बना कर सभी को मंचासीन कराया गया । कार्यक्रम की शुरुआत हास्य कविता से हुई । तत्पश्चात हंसी की फुलझड़ी, चुटकले, पैरोडी से सभी को हंसने पर मजबूर कर दिया । फाल्गुनी होउजी में होली पर आधारित होउजी खेल कर पुरस्कार जीते । इस अवसर पर सभी उपस्थित सदस्यो को उनकी काबलियत अनुसार हास्य से भरपूर टाइटल प्रदान करते हुए परिचय कराया गया । फाल्गुनी गीत गाकर माहौल को होलीमय बना दिया  । अंत मे सभी ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाये देते हुए गुलाल लगाई । माधुर्य भोज के साथ होलीमिलन समारोह सम्पन्न हुआ । अंत मे अनिता शर्मा ने शानदार आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया ।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्रशासन शहरों के संग अभियान "नवीन पट्टा प्रारूप" हुआ जारी

आवाज टुडे न्यूज़ जयपुर। प्रदेश में 2 अक्टूबर से लगने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान के लिए नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग ने नवीन पट्टा प्रारूप जारी कर दिया है। इस बार अलग-अलग रंग के 6 तरह के पट्टे वितरित किए जाएंगे। राज्य सरकार ने पट्टो का प्रारूप जारी कर दिया है। ऐसे में अब स्थानीय निकाय इसी प्रारूप के अनुसार पट्टों का वितरण करेंगे।

नाग नागिन मंदिर में उमड़ी भोले के भक्तों की भीड़

आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा। सावन माह के छठवें सोमवार को शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। नाग नागिन मंदिर सहित शहर के प्रमुख शिव मंदिरों में देवाधिदेव भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया। भोर से ही मंदिरों के बाहर लंबी कतार लग गई थी। हर हर महादेव और ऊं नम: शिवाय के उद्घोष के साथ बाबा का जलाभिषेक किया। कोटड़ी नहर के पास स्थित नाग नागिन मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। सावन के छठवें सोमवार को देखते हुए मंदिर में भक्तों के लिए विशेष इंतजाम किए गए। प्रातः भोर होने के साथ ही भक्तों ने भगवान भोलेनाथ का दुग्ध अभिषेक किया और भजन कीर्तन कर भगवान भोले भंडारी की आराधना की। इसके बाद लगातार भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया, जो शाम तक चलता रहा। इस दौरान भक्तों ने भगवान भोले भंडारी के साथ नाग नागिन की आराधना की और अपने लिए आशीर्वाद मांगा। इस मौके पर मंदिर में भगवान भोलेनाथ का नयनाभिराम  श्रृंगार किया गया।  नाग नागिन मंदिर के पुजारी मुकुट शर्मा ने बताया कि सावन के सोमवार को भगवान भोलेनाथ की आराधना करने से विशेष फल मिलता है। इसीलिए सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भग...

राजस्थान रेडियोग्राफर्स एसोसिएशन के आंदोलन का हुआ आगाज