- हास्य से सरोबर होली मिलन समारोह सम्पन्न
अजमेर । श्रीजी महिला मंडल द्वारा होली स्नेह मिलन पड़ाव स्थित बलदेव बद्रीप्रसाद धर्मशाला में उत्साह व उमंग से मनाया । अध्यक्ष मधु लखोटिया को महामूर्खाधिराज की उपाधि से नवाजकर ताज पहनाया । महासचिव आभा गांधी व उपाध्यक्ष शशि गोयल को मूर्खाधीश घोषित कर मुकुट पहनाया । ममता खंडेलवाल , सुनीता अग्रवाल एवम मधु चौधरी को मूर्खाधिपति बना कर सभी को मंचासीन कराया गया । कार्यक्रम की शुरुआत हास्य कविता से हुई । तत्पश्चात हंसी की फुलझड़ी, चुटकले, पैरोडी से सभी को हंसने पर मजबूर कर दिया । फाल्गुनी होउजी में होली पर आधारित होउजी खेल कर पुरस्कार जीते । इस अवसर पर सभी उपस्थित सदस्यो को उनकी काबलियत अनुसार हास्य से भरपूर टाइटल प्रदान करते हुए परिचय कराया गया । फाल्गुनी गीत गाकर माहौल को होलीमय बना दिया । अंत मे सभी ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाये देते हुए गुलाल लगाई । माधुर्य भोज के साथ होलीमिलन समारोह सम्पन्न हुआ । अंत मे अनिता शर्मा ने शानदार आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें