- ऑल इंडिया एससी/एसटी रेलवे एम्पलाईज एसोशियेसन का वार्षिक अधिवेशन
- जोधपुर में हुआ आयोजन
जोधपुर। ऑल इंडिया एससी/एसटी रेलवे एम्पलाईज एसोंशियेसन का वार्षिक अधिवेशन जोधपुर में हुआ अधिवेशन के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.एल.बैरवा जी एवं कार्यक्रम के प्रमुख मुख्य वक्ता राष्ट्रीय महासचिव अशोक कुमार जी थे जिन्हौने सरकार की नितियों का पूर्ण विरोध किया क्यों की सरकार के दबाब आकर न्यायपालिका एससी/एसटी के विरूद्ध अपना फैसला दे रही उन्हौने यह भी बताया की जो फैसले न्यायपालिका द्वारा लिऐ जाते है उनमें एससी/एसटी का कोई न्यायधीश शामिल नही किया जाता जबकी राम मंदिर व बाबरी मजिस्द के फैसले में दोनों समुदाय के न्यायधीश फैसले में शामिल थे ऐसी निति एससी/एसटी के फैसलों में सरकार अपनाऐं यह खब़र पश्चिम मध्य रेलवे के जोनल अध्यक्ष करतार सिंह दी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें