कोटा। चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड एवं के के बिरला मेमोरियल सोसायटी गड़ेपान ने शार्प संस्था के सहयोग से गड़ेपान, भट्टिपुरा, धोरी, चिंसा आदि गांवों के पांच गरीब दिव्यांगों को ट्राई साइकिले उपलब्ध करायी गयी। इस मौके पर सीएफसीएल के सीनियर मैनेजर श्रीमान विकास भाटिया, गड़ेपान सरपंच महोदया श्रीमति रेखा गोचर, योगेन्द्र वर्मा, देवेंद्र सिंह तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। सरकारी योजना में किसी कारण से वंचित दिव्यांगों को सीएफसीएल के माद्यम से ट्राई साइकिले मिलने के बाद उनके चेहरे खुशि से खिले हुए थे तथा उन्होंने कंपनी को इस मदद के लिए बहुत बहुत धन्यवाद दिया।
श्रीमान विकास भाटिया ने कहा कि ट्राई साइकिले मिलने के बाद लोगो की दैनिक कार्यो को करने में सुविधा होगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें