- दंत चिकित्सा शिविर में आमजन ने उठाया लाभ
अजमेर । लायंस क्लब अजमेर शौर्य द्वारा निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । प्रांतीय सभापति प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि प्रांतीय कार्यक्रम स्वास्थ्य सबके लिए के तहत विभिन्न स्थानों पर चिकित्सा शिविर लगाए जाते है । ताकि आमजन अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहे । क्लब अध्यक्ष लायन सुनीता शर्मा ने बताया कि पंचशील ब्लॉक् ए में स्थित गोपाल उद्यान पार्क ( डी मार्ट के पीछे) मे रविवार कोे दंत चिकित्सा शिविर लगाया गया, जिसमे 76 व्यक्तियों ने लाभ उठाया । क्लब सचिव लायन शैलेश बंसल ने बताया कि शिविर में दंत विशेषज्ञ डॉ सार्थक माथुर और डॉ पिंकी माथुर अपनी सेवाएं देते हुए सभी की दांतो की निःशुल्क जांच एवम परामर्श दिया । इससे पूर्व मुख्य अतिथि क्षेत्रीय पार्षद प्रकाश मेहरा ने शिविर का शुभारंभ किया । पंचशील विकास समिति ब्लॉक ए के अध्यक्ष ज्ञानसिंह पंवार एवम उपाध्यक्ष एम एस भार्गव ने सभी का स्वागत किया । इस अवसर पर मल्टीपल सेकेट्री लायन सतीश बंसल, क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन कमल शर्मा, लायन राजेन्द्र गांधी, लायन सीमा शर्मा, लायन राजकुमारी पांडे, लायन रीना श्रीवास्तव, लायन ओ एस माथुर सहित अन्य उपस्थित थे । अंत मे विकास समिति के सभाध्यक्ष ए के बसु ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें