- जेसीआई कोटा का आयोजन
- ऑनलाइन हुई एल.ऐ.वी मीटिंग
आवाज टुडे@कोटा
जेसीआई कोटा ने हर आधे वर्ष में आयोजित की जाने वाली अति महत्वपूर्ण एल.ऐ.वी. सभा का आयोजन किया। इस सभा का आयोजन जेसीआई के मंडल उपाध्यक्ष अक्षय नायर द्वारा किया गया। कोरोना महामारी के चलते पहले बार ये सभा ऑनलाइन आयोजित की गयी। इस सभा का मक़सद था जेसीआई कोटा के द्वारा जो छह माह में कार्य किए गए है उनका अवलोकन व आने वाले समय में किए जाने वाले कार्यों के रूपरेखा बनाना। सचिव सिद्धार्थ जाजू ने बताया सभा को जेसीआई कोटा के कार्यकारिणी सदस्यों के लिए आयोजित किया था तथा काफ़ी सदस्य इसमें उपस्थित थे व अपनी जिज्ञासा का समाधान लिया। अध्यक्ष अनीश माहेश्वरी, विभोर लोढ़ा, निखिल जैन, नितेश लखोटिया, सिद्धार्थ सरोंजा, पंकज जैन, श्वेता माहेश्वरी, वरुण गुप्ता व अन्य कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें