आवाज टुडे@कोटा
जिला कलक्टर उज्ज्वल राठौड़ ने कृषि विभाग द्वारा तैयार किये फसल बीमा जागरुकता रथों को गुरुवार को कलक्ट्रेट कम्पस से किया रवाना। किसान 15 जुलाई तक करा सकेंगे फसल बीमा। जागरुकता रथों से मिलेगी फसल बीमा के लाभ व प्रक्रिया की जानकारी।
उपखंड क्षेत्रवार ग्राम पंचायतों में जाएंगे जागरुकता रथ।
इस अवसर पर सयुक्त निदेशक रामावतार शर्मा, उप निदेशक रामनिवास पालीवाल भी रहे मौजूद।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें