रियासित कालीन पुलिया के चम्बलीय तट पर किया चम्बल सफाई अभियान
आवाज टुडे@कोटा
प्रदूषित चम्बल को पुराने स्वरूप में लाने के लिए निरन्तर हमलोग संस्था द्वारा कोटा की सामाजिक संस्थाओं, गणमान्य, जागरूक नागरिको और समाजसेवीयो के सहयोग से निरंतर प्रयासों में आज रियासित कालीन पुलिया के समीप चम्बलीय तट पर चम्बल सफाई अभियान को गति दी गयी।चम्बल किनारे जमी जलकुंबियो,पॉलीथिन,कचरो को बाहर निकल गया,चम्बल के बहाव में बाधा बन रहे पत्थरो को निकाला गया।
हमलोग संस्था के डॉ सुधीर गुप्ता और कुंदन चीता ने कहा कि चम्बलीय तट पर सफाई अभियान जनसहयोग से निरंतर चलाया जाएगा और आमजन को इस अभियान से जोड़ने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाए जायेगे।
आज के अभियान में मुख्य रूप से हाड़ौती किसान यूनियन के दशरथ कुमार,हमलोग संस्था के बीटा स्वामी, समाजसेवी अरुण भार्गव, रईस भाई, मंज़ूर तंवर, भवानी मीना, बृजेश खींची, हेमंत झाला, जगदीश मीना, शम्भू दयाल शर्मा, नरेश शर्मा,एड.हेमंत मालव,सत्यप्रिय पाठक, चेतन सोलंकी,गणेशराम, अतीक भाई,पंकज विजय, अजयभान शक्तावत,विजय कोडप,चेतन मेवाड़ा,विजय शर्मा, कमलेन्द्र शर्मा, हरिशंकर सुमन,आशु मीना ब्लोप,आरिफ बोकड़ा, इक़बाल भाई, विक्रम , चंदू पांचाल,विमल आज़ाद,गोपाल शर्मा,विकास,श्रीवास्तव, आनंद चोरसिया, चंद्रप्रकाश चानना, सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें