सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

जागरूक लोगों ने यू दिया चम्बल सफाई में अपना योगदान

रियासित कालीन पुलिया के चम्बलीय तट पर किया चम्बल सफाई अभियान


आवाज टुडे@कोटा



प्रदूषित चम्बल को पुराने स्वरूप में लाने के लिए निरन्तर हमलोग संस्था द्वारा कोटा की सामाजिक संस्थाओं, गणमान्य, जागरूक नागरिको और समाजसेवीयो के सहयोग से निरंतर प्रयासों में आज रियासित कालीन पुलिया के समीप चम्बलीय तट पर चम्बल सफाई अभियान को गति दी गयी।चम्बल किनारे जमी जलकुंबियो,पॉलीथिन,कचरो को बाहर निकल गया,चम्बल के बहाव में बाधा बन रहे पत्थरो को निकाला गया।


हमलोग संस्था के डॉ सुधीर गुप्ता और कुंदन चीता ने कहा कि चम्बलीय तट पर सफाई अभियान जनसहयोग से निरंतर चलाया जाएगा और आमजन को इस अभियान से जोड़ने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाए जायेगे।


आज के अभियान में मुख्य रूप से हाड़ौती किसान यूनियन के दशरथ कुमार,हमलोग संस्था के बीटा स्वामी, समाजसेवी अरुण भार्गव, रईस भाई, मंज़ूर तंवर, भवानी मीना, बृजेश खींची, हेमंत झाला, जगदीश मीना, शम्भू दयाल शर्मा, नरेश शर्मा,एड.हेमंत मालव,सत्यप्रिय पाठक, चेतन सोलंकी,गणेशराम, अतीक भाई,पंकज विजय, अजयभान शक्तावत,विजय कोडप,चेतन मेवाड़ा,विजय शर्मा, कमलेन्द्र शर्मा, हरिशंकर सुमन,आशु मीना ब्लोप,आरिफ बोकड़ा, इक़बाल भाई, विक्रम , चंदू पांचाल,विमल आज़ाद,गोपाल शर्मा,विकास,श्रीवास्तव, आनंद चोरसिया, चंद्रप्रकाश चानना, सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्रशासन शहरों के संग अभियान "नवीन पट्टा प्रारूप" हुआ जारी

आवाज टुडे न्यूज़ जयपुर। प्रदेश में 2 अक्टूबर से लगने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान के लिए नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग ने नवीन पट्टा प्रारूप जारी कर दिया है। इस बार अलग-अलग रंग के 6 तरह के पट्टे वितरित किए जाएंगे। राज्य सरकार ने पट्टो का प्रारूप जारी कर दिया है। ऐसे में अब स्थानीय निकाय इसी प्रारूप के अनुसार पट्टों का वितरण करेंगे।

नाग नागिन मंदिर में उमड़ी भोले के भक्तों की भीड़

आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा। सावन माह के छठवें सोमवार को शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। नाग नागिन मंदिर सहित शहर के प्रमुख शिव मंदिरों में देवाधिदेव भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया। भोर से ही मंदिरों के बाहर लंबी कतार लग गई थी। हर हर महादेव और ऊं नम: शिवाय के उद्घोष के साथ बाबा का जलाभिषेक किया। कोटड़ी नहर के पास स्थित नाग नागिन मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। सावन के छठवें सोमवार को देखते हुए मंदिर में भक्तों के लिए विशेष इंतजाम किए गए। प्रातः भोर होने के साथ ही भक्तों ने भगवान भोलेनाथ का दुग्ध अभिषेक किया और भजन कीर्तन कर भगवान भोले भंडारी की आराधना की। इसके बाद लगातार भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया, जो शाम तक चलता रहा। इस दौरान भक्तों ने भगवान भोले भंडारी के साथ नाग नागिन की आराधना की और अपने लिए आशीर्वाद मांगा। इस मौके पर मंदिर में भगवान भोलेनाथ का नयनाभिराम  श्रृंगार किया गया।  नाग नागिन मंदिर के पुजारी मुकुट शर्मा ने बताया कि सावन के सोमवार को भगवान भोलेनाथ की आराधना करने से विशेष फल मिलता है। इसीलिए सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भग...

राजस्थान रेडियोग्राफर्स एसोसिएशन के आंदोलन का हुआ आगाज