आवाज टुडे@न्यूज़। राज्य सरकार ने देर रात एक आदेश निकाल कर भारतीय प्रशासनिक सेवा के 103 अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं इनमें कोटा बूंदी झालावाड़ सहित कई जिलों के कलेक्टर और कई अधिकारियों को एक जगह से दूसरी जगह लगाया गया है कोटा का जिला कलेक्टर उज्जवल राठौड़ को बनाया गया है अब तक यहां जिला कलेक्टर के पद पर लगे ओम कसेरा को खान विभाग में लगाया गया है वही बूंदी के जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देकर राजधानी जयपुर का जिला कलेक्टर बनाया गया झालावाड़ के जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग को करौली का जिला कलेक्टर बताया गया है झालावाड़ का नया जिला कलेक्टर निकया गोहयना को बनाया गया है।
देखे पूरी लिस्ट
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें