- तलवंडी स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर में भगवान की झांकी ने मन मोहा
आवाज टुडे@कोटा
तलवंडी के श्री राधाकृष्ण मंदिर स्थित द्वादश ज्योतिर्लिंग शिवालय में श्रावण के प्रत्येक दिन बाबा विश्वनाथ का मनमोहक श्रंगार किया जाता है। इसी कड़ी में शुक्रवार को नाग पंचमी के मौके पर विशेष श्रंगार झांकी सजाई गई। विशेष आरती के बाद विश्व को कोरोना संक्रमण से निजात दिलाने के लिए प्रार्थना की गई।
प्रवक्ता रवि अग्रवाल ने बताया कि कोरोना के इस समय में श्रद्धालु भले ही मंदिरों से दूर है लेकिन श्रद्धालुओं के मन में बाबा विश्वनाथ भोले शंकर के लिए मन में अपार श्रद्धा है। भक्तों की अनुपम भक्ति और श्रावण मास को देखते हुए मंदिर परिसर में भगवान का पूजन अर्चन किया जाता है। शुक्रवार को श्रावण मास के नाग पंचमी होने के चलते बाबा विश्वनाथ का नयनाभिराम श्रृंगार किया गया और श्रृंगार आरती कर बाबा विश्वनाथ से कोरोना के जल्दी खत्म होने की प्रार्थना की।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें