आवाज टुडे@कोटा।
- पर्यावरण संरक्षण की दिशा में देहात भाजपा की पहल
- ताथेड़ में चलाया पौधारोपण अभियान
भारतीय जनता पार्टी मण्डल ताथेड़ द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ,ताथेड में डां श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयन्ती के उपलक्ष् पर भाजपा देहांत मण्डलो के द्वारा सप्ताह भर पौधा रोपण के कार्यक्रमो के तहत आज ताथेड मैं वृक्षारोपण किया गया।
भाजपा ताथेड मण्डल अध्यक्ष नेमीचंद नागर ने बताया कि भाजपा ताथेड मण्डल में करीब बाहर ग्राम पंचायतों के शक्ति केन्द्र के प्रत्येक बुथो पर दस-दस पौधे सप्ताह भर रोपण किया जा रहा है इसके तहत ही आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ताथेड में पौधारोपण किया गया जिसमें फलदार व छायादार पेड़ लगाये गये वह इनके सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी लगाये गये
देहात जिला मंत्री व ताथेड मण्डल सहप्रभारी बादल नायक ने बताया की मंडल कार्यकर्ताओ ने जन संघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर सप्ताहभर पौधारोपण अभियान चलाया गया मुखर्जी राजनीतिक इतिहास के ऐसे पहले व्यक्ति थे जिन्होंने अखंड भारत के लिए हुंकार भरी थी उन्होंने भारतीय संसद में कहा था कि या तो मैं संविधान की रक्षा करूंगा नहीं तो अपने प्राण दे दुंगा ऐसे विचार धाराओ को लेकर मुखर्जी ने 1951 में जनसंघ की स्थापना की थी
कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ता मनमोहन नागर ,दिनेश शर्मा ,वार्ड पंच अशोक मेरोठा ,अनिल नागर, भुपेन्द्र नागर ,हरिओम मालव , जगदीश मालव ,रवि मेरोठा , रविप्रकाश मेघवाल ,महेश पटेल ,कृष्णबिहारी नागर दीनदयाल नागर ,आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें