- कोटा थर्मल क्रिकेट क्लब का आयोजन
आवाज टुडे@कोटा
कोटा थर्मल क्रिकेट क्लब के तत्वावधान मे रविवार प्रातः 9 बजे आवासीय कॉलोनी के खेल मैदान मे पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि कोटा थर्मल के मुख्य अभियंता श्रीमान अजय सक्सेना , मुख्य लेखा अधिकारी श्री बी के अग्निहोत्रि , उप मुख्य अभियंता श्रीमान ए के बेनिवाल श्रीमान आर पी मीना कई अभियंता कर्मचारी व क्लब के समस्त सदस्य उपस्थित रहे व उत्साह पूर्वक वृक्षारोपण किया, क्लब के अध्यक्ष अशोक पवार देवेंद्र विजय के अथक प्रयासों से आयोजित इस कार्यक्रम मे फलदार छायादार पेडों का रोपण किया गया इस अवसर पर श्रीमति रागिनी सक्सेना व श्रीमती रश्मि अग्निहोत्रि ने भी भाग लेकर वृक्षारोपण कर सदस्यों के कार्य को सराहा । अध्यक्ष अशोक पवार ने सभी के सहयोग के लिए आ नुभार प्रकट किया व इन लगाए गए पौधों का रक्षण करने का संकल्प लिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें