आवाज टुडे @ कोटा
राधा कृष्ण मंदिर की झांकी ने मन मोहा
सावन महीने की शुरुआत होने के साथ ही चंबल नगरी में हर हर महादेव का जयकारा सुनाई देने लगा है सावन का पहला ही दिन सोमवार होने से श्रद्धालुओं का उत्साह देखते हैं नजर आया हालांकि कोरोना के चलते मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ नहीं दिखी मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं ने सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए भगवान के दर्शन किए और उनका आशीर्वाद मांगा वहीं मंदिरों में भी भगवान शिव का अभिषेक और नयनाभिराम श्रृंगार सहित कई धार्मिक आयोजन किए गए श्री राधाकृष्ण मंदिर तलवंडी में स्थित द्वादश ज्योतिर्लिंग शिवालय में समस्त श्रावण के प्रथम सोमवार को प्रातःकाल की सेवा पूजा के बाद पंचामृत से अभिषेक किया गया। बाबा विश्वनाथ को ईत्रादि से सुभाषित करने के पश्चात शांत स्वरूप सोम्य श्रृंगार से श्रृंगारित किया गया। छरहरी को अति सुन्दर रंगोली से सजाया गया।
भक्तों से दूर रहकर भी यही संदेश दे रहे थे घर पर रहो आनंदित रहो मेरे श्रृंगारित दर्शन घर पर करो।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें