आवाज टुडे न्यूज़ अजमेर।
लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा वैशालीनगर, माकड़वाली रोड, मानसरोवर कॉलोनी आदि के बाज़ारो में मास्क लगाओ अभियान चलाया गया । प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि जिला प्रशासन की गाइडलाइन के अनुसार इन क्षेत्रों की चाय की थड़ी, डेयरी बूथ, सब्ज़ी वाले, दुकानदारों व ग्राहकों को मास्क लगाने का आग्रह किया गया । जो ग्राहक व दुकानदार मास्क नही लगा रखे थे उन्हें समझाया गया । मिस्त्रियों, श्रमिको, व्यवसायियों, ग्राहकों, राहगीरों को मास्क लगाए रखने, उचित दूरी रखने के लिए समझाईस की गई । इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी मौजूद थी ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें