- दो दिन से परेशान निर्धन को मिला प्लाज्मा तो आंखे भर आई
- टीम जीवनदाता पर लोगों का बढ़ता जा रहा विश्वास , आँकड़ा पहुंचा 345 पर पहुँचा
आवाज टुडे न्यूज़ कोटा।
किसी की जान बचाने के लिए डोनर्स का जुनून एक से बढ़कर एक उदाहरण पेश कर रहा है। कोई निरंतर प्लाज्मा डोनेट कर रहा है तो कोई सैकडों किलोमीटर चलकर प्लाज्मा डोनेट कर रहा और बुधवार रात को टीम जीवनदाता के प्रयास से बरसात के बीच कड़ाके की सर्दी में महावीर नगर निवासी प्रमोद चतुर्वेदी (40) ओ पॉजिटिव ने रात 1 बजे प्लाज्मा डोनेशन किया।
टीम जीवनदाता के संयोजक व लायंस क्लब के जोन चेयरमैन भुवनेश गुप्ता ने बताया कि देवली निवासी एक निर्धन को प्लाज्मा की आवश्यकता होने पर वह दो दिन से एमबीएस ब्लड बैंक व अन्य जगह अपने प्रयास कर रहा था, लेकिन उसे कहीं भी प्लाज्मा उपलब्ध नहीं हो सका ऐसे में टीम जीवनदाता से सम्पर्क किया गया और निर्धन परिवार की गंभीरता को देखते हुए रात को प्लाज्मा डोनेशन करवाया गया। गुप्ता ने बताया कि इनके परिवार में सभी लोग पॉजिटिव आए थे तभी इन्होंने निर्णय कर लिया था कि वह समाजसेवा में निरंतर तत्पर रहेंगे। प्रमोद चतुर्वेदी ने तीसरी बार प्लाज्मा डोनेशन किया है। इसके साथ ही एलन फेकल्टी के दीपक अरोडा बी पॉजिटिव ने भी प्लाज्मा डोनेट कर दो जिंदगियों को बचाने का प्रयास किया। दीपक ने कहा कि कोरोना समय में लोगों को चारो ओर से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में किसी की मदद कर उसकी परेशानी को थोडा भी कम किया जाए तो सेवा सार्थक हो जाती है।इंसानियत का ज़ज़्बा विद्यार्थियों में भी जगे, इसके लिए दीपक लगातार प्रयासरत है। इस दौरान पोरवाल समाज के योगेश गुप्ता, इंजीनियर पुनीत अग्रवाल व डॉ. हिमांशु शर्मा का विशेष योगदान रहा।
345 पर पहुंचा प्लाज्मा का आंकडा, बढ़ती जा रही डिमांड
भुवनेश गुप्ता ने बताया कि कोटा शहर में लगतार कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है, पिछले सात दिन में 1743 कोरोना पॉजिटिव आए हैं ऐसे में प्लाज्मा की मांग भी बढ़ती जा रही है। अब तक 344 लोगों ने प्लाज्मा डोनेशन किया है जो बेहद कम है, बढते मरीजों को देखते हुए प्लाज्मा डोनेशन के लिए लोगों को आगे आना चाहिए इसके लिए सभी को एकजुट होकर प्रयास करने की आवश्कता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें