सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

115 किलोमीटर दूर से प्लाज्मा डोनेशन करने पहुंचे कोटा

- टीम जीवनदाता के सहयोग से मरीजों को दुर्लभ ग्रुप का मिल रहा प्लाज्मा 
- 358 पर पहुंचा आंकड़ा, निरंतर जारी है प्लाज्मा डोनेशन अभियान 
 आवाज टुडे न्यूज़ कोटा।
कोविड-19 के समय से ही निरंतर प्रयासरत टीम जीवनदाता के प्रयासों से सैकडों लोगों को प्लाज्मा उपलब्ध कराया जाकर जीवनदान दिया गया है, जिसमें दुर्लभ ग्रुप भी शामिल हैं। सोमवार को 115 किलोमीटर दूर बूंदी नैनवा से डोनर कोटा पहुंचा और मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती मरीज को प्लाज्मा उपलब्ध कराया। टीम जीवनदाता के संयोजक व लायंस क्लब के जोन चेयरमैन भुवनेश गुप्ता ने बताया कि सोमवार शाम तक 358 प्लाज्मा डोनेशन हो चुका है। उन्होंने कहा कि नैनवा कोर्ट में कार्यरत मारुतीनंदन नागर (29) ओ नेगेटिव ग्रुप द्वारा प्लाज्मा डोनेट किया गया। उन्होंने दूसरी बार प्लाज्मा डोनेट कर दो लोगों के जीवन को जीवनदान दिया है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती मरीज के परिजन दो दिन से परेशान चल रहे थे और कोटा में हर कहीं ओ नेगेटिव के लिए अपनी गुहार लगा चुके थे, ऐसे में टीम जीवनदाता ने पहल करते हुवे उनकी मदद की और ओ नेगेटिव ग्रुप का प्लाज्मा उपलब्ध कराया। गुप्ता ने बताया कि वहीं नगर निगम के गौताखोर व मेडिकल अस्पताल में भर्ती विष्णु श्रंगी को भी प्लाज्मा की आवश्यकता होने पर बी पॉजिटिव प्लाज्मा उपलब्ध कराया गया। बोरखेडा निवासी कोरोना वारियर्स सीएमएचओ की कलेक्शन टीम में नर्सिंगकर्मी विनीत नंदवाना (35)  ने प्लाज्मा डोनेशन किया। दोनो ही डोनर ने दूसरी बार प्लाज्मा डोनेशन किया। इस दौरान टीम सदस्य वर्धमान जैन, नितिन मेहता, एडवोकेट महेन्द्रा वर्मा, प्रतीक अग्रवाल, लायंस क्लब कोटा हाड़ौती के अध्यक्ष नितिन अग्रवाल व विकास खंडेलवाल का विशेष सहयोग रहा। 

कोरोना से बचाओं के लिए शादी समारोह में भी करेंगे जागरूक 
टीम जीवनदाता के संयोजक भुवनेश गुप्ता ने कहा कि शादियों का सीजन चल रहा है, ऐसे में टीम सदस्यों द्वारा अपने परिचितों व आस पडौस में होने वाली शादियों में मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही आवश्यकता होने पर ही घर से बाहर निकलने के लिए पे्ररित किया जाएगा। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी इस तरह का कैंपेन चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति बिना मास्क के दिखाई दे रहा है उसे मास्क वितरण भी किया जा रहा है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्रशासन शहरों के संग अभियान "नवीन पट्टा प्रारूप" हुआ जारी

आवाज टुडे न्यूज़ जयपुर। प्रदेश में 2 अक्टूबर से लगने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान के लिए नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग ने नवीन पट्टा प्रारूप जारी कर दिया है। इस बार अलग-अलग रंग के 6 तरह के पट्टे वितरित किए जाएंगे। राज्य सरकार ने पट्टो का प्रारूप जारी कर दिया है। ऐसे में अब स्थानीय निकाय इसी प्रारूप के अनुसार पट्टों का वितरण करेंगे।

नाग नागिन मंदिर में उमड़ी भोले के भक्तों की भीड़

आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा। सावन माह के छठवें सोमवार को शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। नाग नागिन मंदिर सहित शहर के प्रमुख शिव मंदिरों में देवाधिदेव भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया। भोर से ही मंदिरों के बाहर लंबी कतार लग गई थी। हर हर महादेव और ऊं नम: शिवाय के उद्घोष के साथ बाबा का जलाभिषेक किया। कोटड़ी नहर के पास स्थित नाग नागिन मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। सावन के छठवें सोमवार को देखते हुए मंदिर में भक्तों के लिए विशेष इंतजाम किए गए। प्रातः भोर होने के साथ ही भक्तों ने भगवान भोलेनाथ का दुग्ध अभिषेक किया और भजन कीर्तन कर भगवान भोले भंडारी की आराधना की। इसके बाद लगातार भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया, जो शाम तक चलता रहा। इस दौरान भक्तों ने भगवान भोले भंडारी के साथ नाग नागिन की आराधना की और अपने लिए आशीर्वाद मांगा। इस मौके पर मंदिर में भगवान भोलेनाथ का नयनाभिराम  श्रृंगार किया गया।  नाग नागिन मंदिर के पुजारी मुकुट शर्मा ने बताया कि सावन के सोमवार को भगवान भोलेनाथ की आराधना करने से विशेष फल मिलता है। इसीलिए सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भग...

राजस्थान रेडियोग्राफर्स एसोसिएशन के आंदोलन का हुआ आगाज