- हाड़ौती विकास मोर्चा की रक्तदान जागरूकता अभियान और डोनेशन कैंप के लिए हुई बैठक
- थैलेसीमिया और गंभीर मरीजों के लिए ब्लड बैंक में नहीं हो कमी : सांखला
आवाज टुडे न्यूज़ कोटा।
हाड़ौती विकास मोर्चा के कार्यालय में कार्यकर्ताओं की एक बड़ी बैठक सोमवार को आयोजित की गई। जिसमें सभी कार्यकर्ताओं से चर्चा करते हुए संभागीय अध्यक्ष राजेंद्र सांखला ने कहा है कि 1 दिसंबर को जेके लोन अस्पताल परिसर स्थित आईएमए हॉल में एक जागरूकता शिविर और ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किया गया है। ताकि ब्लड की कमी के चलते कोटा के थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों, दुर्घटनाग्रस्त मरीज, प्रसव के लिए भर्ती हुई गर्भवती, एनीमिया व कैंसर मरीज सभी को रक्त की आवश्यकता होती है। साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि सभी अपने अपने एरिया में ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित करें। जिसमें ज्यादा से ज्यादा युवाओं और स्थानीय लोगों से डोनेशन करवाया जाए, ताकि मेडिकल कॉलेज से जुड़े हुए एमबीएस, जेकेलोन और रामपुरा जिला अस्पताल में रक्त की कमी मरीजों को नहीं आए। वहीं तीन दिसंबर को आईएमए हॉल में सामाजिक संस्थाओं की बैठक होगी। एमबीएस अस्पताल अधीक्षक डॉ. नवीन सक्सेना ने पत्र भी संस्थाओं को आमंत्रित करने के लिए लिखे हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें