- 26 और 27 नवंबर को नहीं होगी जलापूर्ति
- 900 एमएम व्यास की पाइपलाइन को शिफ्ट करने और इंटरकनेक्शन करने से बाधित रहेगी जलापूर्ति
आवाज टुडे न्यूज़ कोटा।
शहरवासियों के लिए जरूरी खबर है। कोटा के अधिकांश इलाकों में 2 दिन तक जलापूर्ति बाधित रहेगी। गोबरिया बावड़ी सर्किल पर चल रहे अंडरपास के कार्य के दौरान जलदाय विभाग की 900 एमएम व्यास की पाइप लाइन को शिफ्ट करने और इंटरकनेक्शन का कार्य किया जाएगा। जिसके कारण शहर के अधिकांश क्षेत्रों में 26 और 27 नवंबर को जलापूर्ति बाधित रहेगी।
अधिशासी अभियंता सोमेश मेहरा ने बताया कि पाइप लाइन शिफ्ट करने और इंटरकनेक्शन के दौरान 26 नवंबर को सुबह 10 बजे से 27 नवंबर की शाम 7 बजे तक जलापूर्ति बंद रहेगी। अधिशासी अभियंता मेहरा के अनुसार फिर से जलापूर्ति 27 नवंबर की शाम 7 बजे बाद ही चालू की जा सकेगी। जलदाय विभाग ने लोगों से आग्रह किया है कि वह जलापूर्ति बंद होने से पहले ही अपनी आवश्यकता के अनुसार पानी का संग्रहण कर ले ताकि जलापूर्ति बंद रहने के दौरान किसी को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
यहा देखे किन क्षेत्रों में बाधित रहेगी जलापूर्ति :
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें