ऑल इंडिया एससी/एसटी रेलवे एम्प्लॉईज़ एसोसिएशन और सभी ज़ोनल रेलवे व उत्पादन इकाईयां अपने अपने स्तर पर 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाएगी। कार्यक्रम में कोरोना गाइडलाइन की पालना करने के साथ ही वर्चुअल कार्यक्रमों को प्राथमिकता दी जाएगी। पूर्व में संविधान दिवस पर केंद्रीय वार्षिक अधिवेशन आयोजित किया जाना था लेकिन कोरोना के चलते संविधान दिवस ने अपने स्तर पर मनाने का निर्णय लिया गया है।
एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि बाबा साहेब डॉ. बी आर अम्बेडकर द्वारा भारतीय संविधान का निर्माण कर दिनांक 26 नवम्बर, 1949 को राष्ट्र को समर्पित किया। पहले यह दिन क़ानून दिवस के रूप में मनाया जाता था लेकिन वर्ष 2015 में प्रधानमंत्री जी द्वारा इसे संविधान दिवस के रूप में मनाना शुरू किया। ऑल इंडिया एससी/एसटी रेलवे एम्प्लॉईज़ एसोसिएशन द्वारा संविधान दिवस पर एसोसिएशन का केंद्रीय वार्षिक अधिवेशन आयोजित किया जाता रहा है। पिछले वर्ष यह दक्षिण रेलवे, चेन्नई में आयोजित किया गया था व इस वर्ष मध्य रेलवे, मुंबई में आयोजित किया जाना था लेकिन अब कोरोना की वजह से यह सम्भव नहीं हो पा रहा है।
अतः एसोसिएशन की केंद्रीय कार्यकारिणी ने तय किया है कि इस वर्ष समस्त ज़ोनल रेलवे व उत्पादन इकाई अपने-अपने स्तर पर दिनांक 26 नवम्बर, 2020 को भारतीय संविधान दिवस मनायें, संविधान की प्रस्तावना का पठन करें व एसोसिएशन के सदस्यों से पठन करवायें। उनके साथ ऑन लाइन वर्चुअल मीटिंग करें तथा भारतीय संविधान में हमारे हित के प्रावधानों व उनके क्रियान्वयन में एसोसिएशन की भूमिका के बारे में चर्चा करें।
राष्ट्रीय अध्यक्ष डी एल बेरवा व राष्ट्रीय महासचिव अशोक कुमार के अनुसार एसोसिएशन की केंद्रीय कार्यकारिणी दिनांक 26 नवंबर को सायं 5 बजे ज़ूम एप के माध्यम से मीटिंग कर एसोसिएशन के सदस्यों से जुड़ेगी। जिसकी आईडी व पासवर्ड अलग से भेज दिया जायेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें