मध्य वृत्त, मुम्बई के रेल संरक्षा आयुक्त ए.के.जैन 26 नवम्बर को कोटा मण्डल के एक दिवसीय दौरे पर आएंगे। वे यहां झालावाड़सिटी-जूनाखेड़ा के मध्य 13.73 किलोमीटर की नवनिर्मित रेल लाईन तथा
झालावाड़सिटी-झालरापाटन-जूनाखेड़ा के मध्य 20.85 किलोमीटर रेल लाईन के विद्युतिकरण कार्य का संरक्षा निरीक्षण करेंगे।
संरक्षा निरीक्षण के दौरान रेल संरक्षा आयुक्त जैन के साथ मण्डल रेल प्रबन्धक पंकज शर्मा, सीपीएम (कन्स्ट्रक्षन), सीपीएम (आरवीएनएल), सीपीएम (आरई) के अलावा वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक, वरिष्ठ मण्डल इन्जीनियर (साउथ), वरिष्ठ मण्डल संकेत व
दूरसंचार इंजीनियर (समन्वय) वरिष्ठ मण्डल विद्युत इन्जीनियर (टीआरडी) तथा वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त सहित विभागीय अधिकारिगण उपस्थित रहेंगे ।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि सीआरएस प्रातः 7 बजे कोटा से प्रस्थान करेंगे तथा
झालावाड़सिटी से झालरापाटन के मध्य विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण करेंगे। इसके बाद मोटर ट्राॅली के द्वारा झालरापाटन से जूनाखेड़ा के मध्य संरक्षा निरीक्षण करना प्रस्तावित है ।
जूनाखेड़ा से झालरापाटन नवनिर्मित रेल लाईन तथा जूनाखेड़ा से झालावाड़सिटी के बीच नई विद्युतिकृत रेल लाईन पर सीआरएस स्पीड ट्राॅयल भी करेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें