- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर होगा आयोजन
- कोरोना वॉरियर्स को भी किया जाएगा सम्मानित
- श्री सहस्त्र औदीच्य न्हानी सम्हाय पंचायत एवं श्री सहस्त्र औदीच्य युवा समिति का आयोजन
आवाज टुडे न्यूज़ कोटा।
श्री सहस्त्र औदीच्य न्हानी सम्हाय पंचायत एवं श्री सहस्त्र औदीच्य युवा समिति, कोटा की ओर से कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर रविवार को बैराज रोड के लक्ष्मीकान्त मंदिर स्थित औदीच्य भवन में रक्तदान और नेत्रदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर कोरोना वॉरियर्स का सम्मान भी किया जाएगा। कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
श्री सहस्त्र औदीच्य न्हानी सम्हाय पंचायत, कोटा
और श्री सहस्त्र औदीच्य युवा समिति, कोटा की ओर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर प्रतिवर्ष कई तरह की खेलकूद प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं। किन्तु इस वर्ष कोरोना महामारी एवं सरकारी गाइड लाइन के कारण यह सभी कार्यक्रम करना सम्भव नहीं है।
ऐसे में न्हानी पंचायत और युवा समिति द्वारा संयुक्त रूप से कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर समाजसेवा के अपने प्रारूप में इस वर्ष बदलाव करते हुए "रक्तदान - नेत्रदान शिविर और समाज के कोरोना वॉरियर्स का सम्मान" कार्यक्रम रखा गया है।
अध्यक्ष दिग्विजय शुक्ला ने बताया कि रक्तदान व नेत्रदान शिविर 29 नवंबर 2020 रविवार को प्रातः 10 से दोपहर 2 बजे तक लगाया जाएगा। इसी प्रकार प्रातः 11 बजे कोरोना वॉरियर्स सम्मान का सम्मान किया जाएगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें