- कर्फ्यू में खुल रही शराब की दुकानें और बीयर बार पर हाड़ौती विकास मोर्चा ने जताई आपत्ति
- जिला कलेक्टर राठौड़ के निर्देश पर आबकारी अधिकारी गंगवाल ने जारी किए 7 बजे ही बंद करने के आदेश
आवाज टुडे न्यूज़ कोटा।
कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश सरकार ने शाम 8 बजे से कर्फ्यू इजाद कर दिया है। इसके लिए 7 बजे ही सभी मार्केट को बंद करवा दिया जाता है। हालांकि इसके बावजूद शराब की दुकानें 8 बजे तक और बीयर बार रात 11 बजे तक संचालित हो रहे थे। इस मामले में हाड़ौती विकास मोर्चा ने आपत्ति जताई। साथ ही संभागीय अध्यक्ष राजेंद्र सांखला ने जिला कलेक्टर उज्जवल राठौड़ से बात की। इसके बाद राजेंद्र सांखला जिला आबकारी अधिकारी बिरधीचंद गंगवाल से मिलने भी पहुंचे। जहां पर राजेंद्र सांखला ने कहा कि पूरा मार्केट 7 बजे बंद हो जाता है, तो शराब की दुकानें और बीयर बार खुली नहीं रहना चाहिए। कर्फ्यू का मतलब पूरी तरह से कर्फ्यू होना चाहिए। वहीं जिला कलेक्टर उज्जवल राठौड़ ने भी गंगवाल से इस संबंध में फोन पर बातचीत की थी। जिसके बाद उन्होंने आदेश निकाल दिए हैं कि सभी शराब की दुकानें और बीयर बार रात 7 बजे तक ही संचालित होंगे उसके बाद बंद हो जाएंगे। इस दौरान मोर्चा के शहर अध्यक्ष शादाब खान, वार्ड पार्षद बबलू कसाना और नौशाद खान भी मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें