सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर, कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव होने पर ही मिलेगी महाराष्ट्र में एंट्री

आवाज टुडे न्यूज़ कोटा।   
कोरोना का संक्रमण देश भर में फैलता जा रहा है इसको देखते हुए  दिल्ली, राजस्थान, गुजरात और गोवा, इन चार राज्यों से महाराष्ट्र जाने वाले रेल यात्रियों को राज्य में प्रवेश के लिए कोविड-19 निगेटिव रिपोर्ट दिखानी पड़ेगी। बिना निगेटिव रिपोर्ट के राज्य में प्रवेश नहीं मिल सकेगा।  96 घंटे की अवधि के भीतर का ही जांच रिपोर्ट मान्य होगा।

हालांकि, जिन रेल यात्रियों के पास प्रवेश के समय निगेटिव रिपोर्ट उपलब्ध नहीं होगी,  उन्हें रेल परिसर में ही रोक लिया जाएगा ।  उनका तापमान नापा जायेगा और कोरोना के लक्षण देखे जायेंगे। सब कुछ सही पाए जाने पर ही उन्हें रेलवे स्टेशन से बाहर निकलने दिया जायेगा। अन्यथा यात्रियों का एंटीजन टेस्ट होगा और रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर देख रेख का पूरा खर्च स्वयं यात्री को ही उठाना पड़ेगा।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अजय कुमार पाल ने बताया कि कोटा से मुंबई के लिए स्वर्ण मंदिर मेल, पश्चिम एक्सप्रेस, अगस्त क्रांति एक्सप्रेस, जयपुर मुंबई, अवध एक्सप्रेस आदि ट्रेनों से मुंबई जाने वाले रेल यात्रियों को सावधानी बरतने की जरूरत है । ऐसे रेल यात्री समय रहते अपनी कोरोना जांच अवश्य करवा लें, यदि उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो ही ट्रेन में सफर करें ।  रिपोर्ट नहीं होने पर रेलवे स्टेशन पर ही कोरोना के लक्षणों की जांच होगी। सभी यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा के दौरान सरकार द्वारा जारी सभी निर्देशों का अक्षरस: पालन करें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्रशासन शहरों के संग अभियान "नवीन पट्टा प्रारूप" हुआ जारी

आवाज टुडे न्यूज़ जयपुर। प्रदेश में 2 अक्टूबर से लगने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान के लिए नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग ने नवीन पट्टा प्रारूप जारी कर दिया है। इस बार अलग-अलग रंग के 6 तरह के पट्टे वितरित किए जाएंगे। राज्य सरकार ने पट्टो का प्रारूप जारी कर दिया है। ऐसे में अब स्थानीय निकाय इसी प्रारूप के अनुसार पट्टों का वितरण करेंगे।

नाग नागिन मंदिर में उमड़ी भोले के भक्तों की भीड़

आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा। सावन माह के छठवें सोमवार को शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। नाग नागिन मंदिर सहित शहर के प्रमुख शिव मंदिरों में देवाधिदेव भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया। भोर से ही मंदिरों के बाहर लंबी कतार लग गई थी। हर हर महादेव और ऊं नम: शिवाय के उद्घोष के साथ बाबा का जलाभिषेक किया। कोटड़ी नहर के पास स्थित नाग नागिन मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। सावन के छठवें सोमवार को देखते हुए मंदिर में भक्तों के लिए विशेष इंतजाम किए गए। प्रातः भोर होने के साथ ही भक्तों ने भगवान भोलेनाथ का दुग्ध अभिषेक किया और भजन कीर्तन कर भगवान भोले भंडारी की आराधना की। इसके बाद लगातार भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया, जो शाम तक चलता रहा। इस दौरान भक्तों ने भगवान भोले भंडारी के साथ नाग नागिन की आराधना की और अपने लिए आशीर्वाद मांगा। इस मौके पर मंदिर में भगवान भोलेनाथ का नयनाभिराम  श्रृंगार किया गया।  नाग नागिन मंदिर के पुजारी मुकुट शर्मा ने बताया कि सावन के सोमवार को भगवान भोलेनाथ की आराधना करने से विशेष फल मिलता है। इसीलिए सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भग...

राजस्थान रेडियोग्राफर्स एसोसिएशन के आंदोलन का हुआ आगाज