- मधु कुमार शर्मा, इनकी पत्नी रक्षा शर्मा, पुत्र प्रदीप शुक्ला व पुत्र वधू काजल शुक्ला ने एक साथ भरा नेत्रदान का संकल्प पत्र
आवाज टुडे न्यूज़ कोटा।
श्री सहस्त्र औदीच्य न्हानी सम्हाय पंचायत एवं श्री सहस्त्र औदीच्य युवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में कार्तिक पूर्णिमा महोत्सव के तहत रविवार को रक्तदान-नेत्रदान शिविर लगाया गया। शिविर में समाज के मधु कुमार शर्मा, इनकी धर्मपत्नी श्रीमती रक्षा शर्मा और पुत्र प्रदीप शुक्ला व पुत्रवधु श्रीमती काजल शुक्ला ने एकसाथ नेत्रदान का संकल्प लिया।
प्रदीप शुक्ला ने बताया कि कई नेत्रहीन व्यक्तियों को देखता था तो दिल में एक पीड़ा सी होती थी कि मैं इनके लिए क्या कर सकता हूँ। कई बार नेत्रदान करने की कोशिश की परंतु किसी ना किसी कारण से संभव ना हो पाता था। कुछ दिन पहले जब हमने कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर रक्तदान शिविर की योजना बनाई तो मैंने सभी से इसमें नेत्रदान जोड़ने के लिए भी कहा। फिर मैंने माता-पिता और पत्नी को भी समझाइश कर राजी किया। इस प्रकार वर्षों पुरानी मेरी इच्छा साकार हो पाई। मेरा प्रयास है कि इस खबर के जरिए जनमानस नेत्रदान के प्रति प्रेरित हो।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें