आवाज टुडे न्यूज़ कोटा।
ऑल इंडिया एससी/एसटी एसोसियेशन कार्यालय कारखाना कार्यालय पर संविधान दिवस पारंपरिक तरीके से मनाया गया। इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहन सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए अध्यक्ष मोहन सिंह ने कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने देश के लिए संविधान का निर्माण किया है। उनके इस योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने लोकतांत्रिक भारत की नीव रखी और दबे पिछड़े समाज को मुख्यधारा में जोड़ने का कार्य किया। कार्यक्रम में सभी ने डॉक्टर अंबेडकर के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में एसोसिएशन अध्यक्ष मोहन सिंह, सचिव विशमभर सिंह, अति. सचिव रामचरन मीना एवं एसो. के समस्त पदाधिकारीगण चम्पाराम मीणा, नरेन्द्र मीणा ,दीपक ,धन्नालाल मीना श्रीकृष्ण बेरवा अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें