सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

रेल संरक्षा आयुक्त ए.के.जैन ने किया संरक्षा निरीक्षण, विद्युतिकृत नई रेल लाईन की जांची गुणवत्ता, किया स्पीड ट्रायल

आवाज टुडे न्यूज़ कोटा।
रेल संरक्षा आयुक्त, मध्यवृत्त, मुम्बई ए.के.जैन ने गुरूवार को कोटा मण्डल के झालावाड़सिटी से झालरापाटन तक 7.8 रूट किलोमीटर विद्युतिकृत रेल लाईन तथा झालरापाटन से जूनाखेड़ा के मध्य 13.73 रूट किलोमीटर की नवनिर्मित रेल लाईन व विद्युतिकरण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रेल संरक्षा आयुक्त जैन के साथ मण्डल रेल प्रबन्धक पंकज शर्मा, सीएओ (सी), जबलपुर राजेष अर्गल, सीपीएम कोटा संजीव कुमार, सीईई (सी), जबलपुर आर.के.सिंह, सीएसटीई (कन्स्ट्रक्षन) यू.के.पवार, के अलावा वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक, वरिष्ठ मण्डल इन्जीनियर (साउथ), वरिष्ठ मण्डल संकेत व दूरसंचार इंजीनियर (समन्वय), वरिष्ठ मण्डल विद्युत इन्जीनियर (टीआरडी) तथा वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त सहित विभागीय अधिकारिगण भी मौजूद थेे।
सीआरएस जैन ने नई रेल लाईन का मोटर ट्राॅली के जरिए संरक्षा निरीक्षण किया। साथ ही दो नवनिर्मित रेलवे स्टेषन भवनों झालरापाटन व जूनाखेड़ा में उपलब्ध यात्री सुविधाओं का भी जायजा लिया। लगभग 88 करोड़ रूपये की लागत से यह कार्य सम्पन्न हुआ है। इस रेलखण्ड में स्पेषल रेलगाड़ी से 120 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से गति परीक्षण सफलतापूर्वक किया गया। 
निरीक्षण के दौरान जैन ने इस रेलखण्ड पर संरक्षा एवं सुरक्षा से जुड़े संसाधनों, ओ.एच.ई. लाईन, सम्बद्ध उपकरणों, सिग्नलिंग सिस्टम, रेलवे ट्रैक आदि का निरीक्षण किया एवं उनकी कार्यक्षमता को परखा। इस दौरान गर्डर ब्रिज संख्या 45, गर्डर ब्रिज संख्या 52 तथा गर्डर ब्रिज संख्या 55 का भी तकनीकी परीक्षण करने पर ये सभी ब्रिज मानकों के अनुरूप पाए गए। 
वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक अजय कुमार पाल ने बताया कि सीआरएस के निरीक्षण के उपरान्त उम्मीद है कि जल्दी ही इस रेलखण्ड को भी यात्री यातायात के लिए खोल दिया जाएगा और झालावाड़सिटी से लेकर जूनाखेड़ा तक के स्थानीय यात्री रेल सुविधा का लाभ उठा पाएगे और जूनाखेड़ा तक के यात्रियों को भी कोटा से रेल के माध्यम से जोड़ा जा सकेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्रशासन शहरों के संग अभियान "नवीन पट्टा प्रारूप" हुआ जारी

आवाज टुडे न्यूज़ जयपुर। प्रदेश में 2 अक्टूबर से लगने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान के लिए नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग ने नवीन पट्टा प्रारूप जारी कर दिया है। इस बार अलग-अलग रंग के 6 तरह के पट्टे वितरित किए जाएंगे। राज्य सरकार ने पट्टो का प्रारूप जारी कर दिया है। ऐसे में अब स्थानीय निकाय इसी प्रारूप के अनुसार पट्टों का वितरण करेंगे।

नाग नागिन मंदिर में उमड़ी भोले के भक्तों की भीड़

आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा। सावन माह के छठवें सोमवार को शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। नाग नागिन मंदिर सहित शहर के प्रमुख शिव मंदिरों में देवाधिदेव भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया। भोर से ही मंदिरों के बाहर लंबी कतार लग गई थी। हर हर महादेव और ऊं नम: शिवाय के उद्घोष के साथ बाबा का जलाभिषेक किया। कोटड़ी नहर के पास स्थित नाग नागिन मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। सावन के छठवें सोमवार को देखते हुए मंदिर में भक्तों के लिए विशेष इंतजाम किए गए। प्रातः भोर होने के साथ ही भक्तों ने भगवान भोलेनाथ का दुग्ध अभिषेक किया और भजन कीर्तन कर भगवान भोले भंडारी की आराधना की। इसके बाद लगातार भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया, जो शाम तक चलता रहा। इस दौरान भक्तों ने भगवान भोले भंडारी के साथ नाग नागिन की आराधना की और अपने लिए आशीर्वाद मांगा। इस मौके पर मंदिर में भगवान भोलेनाथ का नयनाभिराम  श्रृंगार किया गया।  नाग नागिन मंदिर के पुजारी मुकुट शर्मा ने बताया कि सावन के सोमवार को भगवान भोलेनाथ की आराधना करने से विशेष फल मिलता है। इसीलिए सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भग...

राजस्थान रेडियोग्राफर्स एसोसिएशन के आंदोलन का हुआ आगाज