कार्तिक शुक्ला एकादशी पर गौशाला में 4 टेम्पू हरा चारा रिजका व गुड़ तथा कबूतरशाला में मक्की व ज्वार का एक-एक कट्टा अर्पित
आवाज टुडे न्यूज़ अजमेर।
अग्रवाल समाज अजमेर व श्री सीता गौशाला के तत्वाधान में सामाजिक सरोकारों से ओतप्रोत सेवाकार्य निरन्तर किये जा रहे हैं तथा 14 अप्रैल से प्रारंभ किये गए गौशाला में प्रतिदिन कम से कम एक टेम्पू हरा चारा रिजका अर्पण का कार्यक्रम समाजबंधुओं व गौभक्तों के सहयोग से नियमित रूप से जारी है। समाज बन्धु व गौभक्त जन्मदिवस, शादी की वर्षगांठ या अन्य खुशी के अवसर पर अथवा अपने प्रियजनों की स्मृति में गौशाला व कबूतरशाला में सेवाकार्य करने लगे हैं। बुधवार को अग्रवाल समाज के तीन समाजबंधुओं की शादी की वर्षगाँठ पर उनके परिवारजनों ने श्री सीता गौशाला में बढ़चढ़कर सेवाकार्य किया।
अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष निवर्तमान पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल व महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि बुधवार को कार्तिक शुक्ल पक्ष एकादशी (प्रबोधनी एकादशी) के अवसर पर अग्रवाल समाज अजमेर के प्रसिद्ध समाजसेवी गौभक्त श्री स्वामी शरण जी गुप्ता व श्रीमती लक्ष्मी देवी जी के विवाह की 55वी वर्षगाँठ पर उनके परिवारजनों ने श्री सीता गौशाला, आशागंज में गौमाताओं को 2 टेम्पू हरा चारा रिजका व गुड़ तथा यहीं पर स्थित कबूतरशाला में एक कट्टा मक्की व एक कट्टा ज्वार दाना अर्पित किया। इसी प्रकार प्रसिद्ध समाजसेवी व गौभक्त इंजीनियर किशनचंद बंसल व श्रीमती प्रभा बंसल की शादी की 51वी वर्षगाँठ पर उनके परिवारजनों ने श्री सीता गौशाला में एक टेम्पू हरा चारा रिजका अर्पित किया।
सेवाकार्य की इसी कड़ी में अग्रवाल समाज अजमेर के क्षेत्रीय सचिव श्री रमेशचंद जी गोयल व श्रीमती पुष्पा जी गोयल की शादी की 42वी वर्षगाँठ पर उनके परिवारजनों व प्रबोधनी एकादशी के अवसर पर अग्रवाल समाज की समाजसेवी श्रीमती निर्मला जी गोयल धर्मपत्नी स्वर्गीय श्री केदारमल जी गोयल ने मिलकर श्री सीता गौशाला में एक टेम्पू हरा चारा रिजका अर्पित किया।
श्री सीता गौशाला के अध्यक्ष ओमप्रकाश मंगल, उपाध्यक्ष गिरधारीलाल मंगल व सचिव सुरेश मंगल ने बताया कि अग्रवाल समाज व श्री सीता गौशाला अजमेर के माध्यम से प्रमुख समाजसेवी अग्र वैश्य बन्धुओं व गौभक्तों के सहयोग से अजमेर की विभिन्न गौशालाओं में गौवंश के लिए हरा चारा, गुड़, बाटा, कुट्टी तथा कबूतरों के लिए मक्की व ज्वारदाना एवं वानरों एवं श्वानों के लिए सेवा कार्य निरन्तर चलता रहेगा। अग्रवाल समाज अजमेर व श्री सीता गौशाला के पदाधिकारियों ने सभी समाजबंधुओं व गौभक्तों से गौमाताओं की सेवाकार्य में बढ़चढ़कर सहयोग करने का आग्रह किया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें