आवाज टुडे न्यूज़ अजमेर।
पंचायत राज चुनाव 2020 को लेकर भाजपा ने अपने प्रत्याशियों को जिताने और कांग्रेस पर तीखा हमला करने की रणनीति बनाई है। इसी के तहत अजमेर में देहात भाजपा के जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतडा एवं पूर्व संसदीय सचिव व पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत ने प्रेस वार्ता का आयोजन कर जिले में कांग्रेस पार्टी को रणछोड़ दास करार दिया है।
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए अजमेर जिला देहात अध्यक्ष देवी शंकर भूतडा ने कहा कि जिले मे कांग्रेस पार्टी रणछोड हो गई हैं। जिस दिन भाजपा के टिकटों की घोषणा हुई उसी दिन कांग्रेस के खेमे में भगदड मच गई। कांग्रेस के नेताओं ने मैदान छोड दिया हैं, कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लडने वाले प्रत्याषी अपने आप को कांग्रेसी नेताओ की वजह से ठगा हुआ महसुस कर रहे हैं। क्योंकि कांग्रेस पार्टी की आपसी लडाई का तमाषा पूरा प्रदेष जुलाई-अगस्त माह में देख चुका हैं और इसका अण्डर करंट पंचायत स्तर पर भी साफ तौर पर दिखाई दे रहा हैं और भाजपा सभी पंचायत समितियो पर अपने प्रधान व जिला परिषद में एक बार फिर अपना जिला प्रमुख बनाने जा रही हैं।
भूतडा ने कहा कि, कांग्रेस के पास सरकारी मषीनरी के दुरूपायेग के अलावा चुनाव लडने का और कोई जरिया नही बचा हैं, इसलिए जिले में सरकारी मषीनरियो का दुरूपयोग कांग्रेस द्वारा जमकर किया जा रहा हैं। भाजपा ने पंचायत समिति एवं जिला परिषद के सभी वार्डो के बूथो पर कार्यकर्ताओ की ताकत व मेहनत के दम पर अपनी मजबूत टीम खडी कर दी हैं। जिसके चलते कांग्रेस की हालत जिले में सभी जगह खराब हो चुकी हैं।
भूतडा ने कहा कि, प्रथम चरण के मतदान से पता चल गया हैं कि भाजपा मजबूत स्थिति में हैं। क्योंकि भाजपा के कार्यकर्ता मजबूती से अपने-अपने बूथों पर जिस प्रकार सैनिक बॉर्डर पर तैनात रहता हैं उसी प्रकार अपने-अपने बूथो पर तैनात हो चुके हैं।
भूतडा ने आरोप लगाते हुए कहा कि, पूरे प्रदेष के साथ-साथ अजमेर जिले की चिकित्सा व्यवस्था चौपट हो चुकी हैं। सरकारी अस्पतालों में मरीजों को ईलाज नहीं मिल पा रहा हैं, जिसके चलते ग्रामीण जनता को निजी अपस्तालांे में जाने के लिए मजबूर होना पड रहा हैं। जिसका सीधा असर गरीब जनता की जेब पर हो रहा हैं।
भूतडा ने कहा कि जिस समय कॉरोना अपने चरम पर था उस समय कांग्रेस की पूरी सरकार होटलो की बाडाबंदी में बंद हो गई थी। उस कालखण्ड से ही प्रदेष में कॉरोना ने अपने पैर जमा लिये थे, यदि उस समय कांग्रेस सरकार द्वारा कॉविड को रोकने के माकूल इंतजाम कर लिये होते तो आज राजस्थान में कर्फ्यू लगाने की यह हालत नही होती। उन्होनें कहा कि, प्रदेष में स्वास्थ्य अव्यवस्थाओं के कारण कॉरोना मरीजो की रिकोर्ड तोड बढोतरी कांग्रेस सरकार के स्वास्थ्य विभाग की पोल खोल कर रख रहा हैं। स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण कॉरोना ने अपने पैर राजस्थान में पसार लिये हैं।
भूतडा ने आरोप लगाते हुए कहा कि, जिले के अस्पतालो में बेड व वंेटिलेटरो की उचित व्यवस्था नही हैं, जबकि केन्द्र सरकार द्वारा बेहतर मेडिकल सुविधाओ के लिए वित्तीय सहायता एवं वेंटिलेटर समय-समय पर उपलब्ध करवाये जा रहे हैं, साथ ही ऑक्सीजन सिलेण्डरो की कमी से भी मरीजो को परेषानी झेलनी पड रही हैं।
माननीय सुरेष सिंह रावत, पूर्व संसदीय सचिव व पुष्कर विधायक
सुरेष सिंह रावत ने प्रदेष की कांग्रेस सरकार को जमकर घेरते हुए कहा कि, बिजली के मुद्धे पर कांग्रेस सरकार पूरी तरह विफल साबित रही हैं। 4-5 घंटो की अघोषित बिजली कटौती से जनता परेषान हैं।
रावत ने कहा कि, बिजली के बिलो में स्थाई शुल्क के नाम पर बिजली विभाग ने कांग्रेस के इषारे पर लूट मचा रखी हैं। किसी का भी बिजली बिल उठाकर देख लिया जाये तो स्थाई शुल्क के आंकडे चौंकाने वाले हैं। मनमर्जी कर स्थाई शुल्क के नाम पर खुली लूट मचा रखी हैं।
लॉकडाउन के समय बिना रीडिंग लिये ही दुगुने व चौगुने बिजली बिल आमजनता से व किसानो से कांग्रेस की निकम्मी सरकार ने वसूल कर यह साबित कर दिया कि, यह सरकार जनता को लूटने के लिए ही सत्ता में आई हैं।
रावत ने कहा कि, किसानो के कर्जे व बिल माफ करने का झांसा देकर सभी किसानो से आजतक बिजली के बिल वसुले जा रहे हैं। किसानो को पर्याप्त मात्रा में बिजली नही दी जा रही। उल्टी सीधी वीसीआर भरकर कांग्रेस सरकार ने बिजली विभाग के जरिये खुली लूट मचा रखी हैं।
रावत ने कहा कि, कांग्रेस की सरकार पिछले 2 सालों में हर मौर्चे पर विफल साबित रही। क्योंकि फसली खराबे का काष्तकारी मुआवजा किसी भी किसान को नही मिला। जबकि भाजपा सरकार में प्रत्येक किसान को फसली खराबे का मुआवजा दिया गया। कांग्रेस राज में खाद बीज की सप्लाई को रोक दिया गया हैं। किसानो को सिंचाई उपकरणों पर मिलने वाली सब्सिडिया कांग्रेस सरकार उपलब्ध नही करवा पा रही हैं। जिससे किसान परेषान हैं।
रावत ने कहा कि, सरकारी योजनओ को अधिकारी अपने दफ्तरों मे दबाकर बैठ जाते है, जिससे कोई भी योजना धरातल पर पहूॅच नही पा रही। उन्होने ने बताया कि नाबार्ड योजना के तहत भाजपा सरकार के राज में पशुपालको को मिलने वाले लाभ बंद कर दिये गये हैं। पशुपालको को किसी भी प्रकार की सब्सिडी यह कांग्रेस सरकार उपलब्ध नहीं करवा पा रही हैं।
आंगनबाडी कार्यकर्ताओ, सहायिकाओं व अन्य आंगनबाडी स्टाफ, पंचायत सहायको को मुठ्ठीभर वेतन देकर अनावष्यक कार्यो में लगाकर कांग्रेस राज मे परेषान किया जा रहा हैं, जितना वेतन है उससे 4 गुना ज्यादा काम इनसे करवाया जा रहा हैं।
रावत ने कहा कि, कांग्रेस सरकार ने किसी भी गांव में विकास के नाम पर एक भी पत्थर नही लगाया, जबकि इनकी सरकार बने 2 साल पूरे हो चुके हैं। एक रूपये का नया काम यह सरकार नही करवा पाई। जो काम भाजपा की सरकार में स्वीकृत थे उन्ही विकास कार्यो को कांग्रेसी अपना बताकर ढोल पीट रहे हैं।
बेरोजगारी भत्ते पर झांसा देने वाली कांग्रेस पार्टी की पोल खुल चुकी हैं। क्योंकि युवाओं के खाते में आज तक बेराजगारी भत्ता नहीं आया हैं एवं अजमेर विष्वविद्यालय से जुडे अधिकांष कॉलेजो के विद्यार्थियो को एस.टी.एस.सी., एस.बी.सी., अल्पसंख्यक व अन्य छात्रवृत्तियां विष्वविद्यालय प्रषासन व सरकार की उदासीनता के चलते नहीं मिल पा रही हैं।
रावत ने कहा कि, पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के अजमेर ग्रामीण व अन्य पंचायत समितियों में भाजपा अपना परचम लहरायेगी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजमेर जिला देहात अध्यक्ष देवीषंकर भूतडा, पुष्कर विधायक व पूर्व संसदीय सचिव सुरेष सिंह रावत, पंचायती राज चुनाव प्रभारी जीतमल प्रजापत व भाजपा मीडिया प्रभारी मोहित जैन मौजूद रहें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें