राजकीय कला महाविद्यालय, कोटा में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार कोटा के संयुक्त तत्वावधान में संविधान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकीय महाविद्यालय कला के प्राचार्य आर एन सोनी ने की, प्रेम सिंह, इकाई प्रभारी क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो कोटा, द्वारा भारतीय संविधान में उल्लेखित मूल अधिकारों और प्रस्तावना के महत्व पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि., हमारे अधिकारों की रक्षा तभी होगी जब हम आपस में एक दूसरे की स्वतंत्रता अभिव्यक्ति का संरक्षण करेंगे !भारत और अधिक विकसित होगा जब हम आपस में मिलजुल कर रहेंगे और देश के हित में कार्य करें , भारत एक विशाल देश होते हुए भी अनेकता में एकता के सूत्र में भारतीय संविधान द्वारा बांधा हुआ है, देशवासियों के एक दूसरे के प्रति जो कर्तव्य बनते हैं उनके बारे में विस्तार से जानकारी दी, संकाय सदस्यों के लिए संविधान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई। संकाय सदस्यों में डॉ. अमिताव बासु, फ़ख्रुन्निसा माही और चंचल गर्ग विजयी रहे प्रतिभागियों को क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो कोटा की ओर से पुरस्कार प्रदान किए।
अध्यक्षीय उद्बोधन में सोनी ने कहा कि संविधान की प्रस्तावना और शपथ के साथ संविधान संरक्षण संरक्षण करना हमारा कर्तव्य एवं दायित्व भी है कार्यक्रम के संयोजक प्रोफेसर विवेक मिश्र, अनिता कटारा, फ़ख्रुन्निसा माही,रसीला और चंचल गर्ग,कार्यक्रम अधिकारी एन एस एस ने अपने अपने विचार व्यक्त किये।
उपस्थित संकाय सदस्यों में,डॉ. कंचना सक्सेना, डॉ. लड्डू लाल मीणा,डॉ. सीमा सोरल, डॉ. सरिता शर्मा, डॉ. मनोरंजन सिंह, डॉ.अनिल पारीक,डॉ. दीपा चतुर्वेदी, डॉ. रामावतार मेघवाल, डॉ. जतिंदर कोहली,डॉ. रमेश चंद मीना,डॉ. मुकेश सैनी, डॉ. बामनिया,डॉ.ममोज वर्मा,डॉ. सीमा चतुर्वेदी, डॉ. एच. एन. कोली रहे।
कार्यक्रम के अंत में डॉ विवेक कुमार मिश्र ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें