आवाज टुडे न्यूज़ कोटा।
कोटा में शनिवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई। राजनैतिक पार्टियों, सामाजिक संगठनों और आमजन की ओर से पर नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया गया।
एनसीपी कोटा के अध्यक्ष विनित स्टोन ने बताया कि सुभाष चंद्र बोस जी की तरह हमें देश के लिए समर्पित हो कर रहना होगा।
शहीदों का लहु अब बेकार ना होगा |
इस देश में कोई गद्दार ना होगा।।
कैसे उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में रहकर भी आजाद हिंद फौज की स्थापना करी। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी विरेंद्र सिंह चौहान, त्रिभुवन व्यास, जाॅन एम पारेकल, प्रकाश यादव, हेमराज छंदक, परमजीत सिंह, अवतार सिंह, कुन्जबिहारी सेन, और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों में एडवोकेट दिनेश सिंह चौहान, श्याम सुंदर शर्मा, एडवोकेट राकेश श्रंगी, चांद शेरी,राम कारण प्रभाती, उमर सी आई डी सहित कई मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें