सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

कोविड-19 वैक्सीनेशन 2.0 चरण सोमवार से, यहां जाने किसको लगेगा मुफ्त टीका और कैसे होगा पंजीयन

60 साल से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक व 45 से 60 साल तक के गंभीर बीमारियों से पीड़ितों को मुफ्त लगेगा टीका
आवाज टुडे न्यूज़ कोटा।
हैल्थ और फ्रन्टलाइन वर्कर्स के बाद अब 60 साल से अधिक आयु के वरीष्ठ नागरिक व 45 से 60 वर्ष तक की आयु के गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को निःषुल्क टीका लगाने के लिए जिले में अब सोमवार से कोविड वैक्सीनेषन 2.0 चरण की शुरूआत होगी। लाभार्थी के उग्र की गणना 1 जनवरी 2022 के आधार पर तय की जाएगी। 
सीएमएचओ डॉ भूपेन्द्र सिंह तवंर ने बताया कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय एवं राज्य स्तर से इस संबध में नए दिशा-निर्देश मिले हैं। उन्होने बताया कि 45 से 60 वर्ष तक की उम्र के जटिल व गंभीर बीमारियों से ग्रषित उन्हीं व्यक्तियों के टीके लगाए जा सकेंगे जो कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सूचीबद्ध 20 बीमारियों में से ग्रस्त होंगे। ऐसे मरीज को रजिस्टर्ड मेडिकल प्रक्टिनर्स (आरएमपी) स्तर से जारी चिकित्सकीय प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य किया गया है। इन अनिवार्य चिकित्सकीय डॉक्यूमेंट के बिना व्यक्ति को इस चरण में टीकाकरण की सुविधा नही मिलेगी। टीकाकरण को लेकर विभाग ने तैयारियां कर ली है। सोमवार को 36 साइट्स पर टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया जाएगा। इनमें 25 शहरी व 11 ग्रामीण साइट्स तय की गई है। सुबह 9 से शाम 5 बजे तक चलने वाले सेषन में प्रत्येक साइट्स पर 200 के हिसाब से कुल 8600 पंजिकृत लाभार्थियों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

इन 36 साइट्स पर लगाई जाएगी कोविड वैक्सीन की पहली डोज -
आरसीएचओ डॉ देवेन्द्र झालानी ने बताया कि सोमवार को इन सरकारी व प्राईवेट साइट्स पर टीकाकरण किया जाएगा इनमें शहर के प्राईवेट होस्पिटलों में एनएन पारिक, ओपेरा, चांदनी, जैन सर्जिकल, कोटा हार्ट व सरकारी अस्पतालों में न्यू मेडिकल कॉलेज एसएसबी में 6 साइट्स, रामपुरा जिला अस्पताल, यूसीएचसी दादाबाड़ी, कुन्हाड़ी, विज्ञान नगर, भीमगंमण्डी, यूपीएचसी रानपुर, तलवंडी, केषवपुरा, छावनी, शोपिंग सेंटर, सूरजपोल, बोरखेड़ा, भदाना, डीसीएम, गोविन्द नगर, अनन्तपुरा, मण्डल रेलवे चिकित्सालय, जीएनएमटीसी एमबीएस चिकित्सालय तथा ग्रामीण क्षेत्रों में सीएचसी रामगंजमण्डी, सुकेत, मोड़क, चेचट, कैथून, मण्डाना, सुल्तानपुर, सांगोद, कनवास, इटावा, व सीएचसी खातोली में टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएगें।

कोविड-19 से बचाव हेतु टीकाकरण के लिए वरिष्ठ नागरिकों के लिए 1 मार्च -2021 को पंजीयन खुलेगा। कोटा के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर भूपेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि यह पंजीयन इस तरह किया जा सकेगा। 

वरिष्ठ नागरिक के लिए कोविड वैक्सीन के लिए पंजीकरण कैसे करें

- Co-Win ऐप, Aarogya Setu ऐप का उपयोग करें या cowin.gov.in पर लॉग ऑन करें।

- अपना मोबाइल नंबर डालें।

 - अपना खाता बनाने के लिए एक ओटीपी प्राप्त करें।

- अपना नाम, उम्र, लिंग भरें और एक पहचान दस्तावेज अपलोड करें।

- यदि 45 से 59 वर्ष के बीच की उम्र के हैं, और वर्णित बीमारी से ग्रस्त हैं , डॉक्टर के प्रमाण पत्र  को-कोमोरबिडिटी प्रूफ के रूप में अपलोड करें

- केंद्र, तिथि चुनें।

- एक मोबाइल नंबर से 4 अपॉइंटमेंट लिए जा सकते हैं।

- अन्य विकल्प वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी उपलब्ध हैं जो तकनीक-प्रेमी नहीं हैं।

- वे सामान्य सेवा केंद्रों पर जा सकते हैं और खुद को पंजीकृत करवा सकते हैं।

- इसके संबंध में किसी भी प्रकार की सहायता के लिए
कॉल सेंटर नंबर - 1507 पर सम्पर्क कर सकते है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्रशासन शहरों के संग अभियान "नवीन पट्टा प्रारूप" हुआ जारी

आवाज टुडे न्यूज़ जयपुर। प्रदेश में 2 अक्टूबर से लगने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान के लिए नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग ने नवीन पट्टा प्रारूप जारी कर दिया है। इस बार अलग-अलग रंग के 6 तरह के पट्टे वितरित किए जाएंगे। राज्य सरकार ने पट्टो का प्रारूप जारी कर दिया है। ऐसे में अब स्थानीय निकाय इसी प्रारूप के अनुसार पट्टों का वितरण करेंगे।

नाग नागिन मंदिर में उमड़ी भोले के भक्तों की भीड़

आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा। सावन माह के छठवें सोमवार को शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। नाग नागिन मंदिर सहित शहर के प्रमुख शिव मंदिरों में देवाधिदेव भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया। भोर से ही मंदिरों के बाहर लंबी कतार लग गई थी। हर हर महादेव और ऊं नम: शिवाय के उद्घोष के साथ बाबा का जलाभिषेक किया। कोटड़ी नहर के पास स्थित नाग नागिन मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। सावन के छठवें सोमवार को देखते हुए मंदिर में भक्तों के लिए विशेष इंतजाम किए गए। प्रातः भोर होने के साथ ही भक्तों ने भगवान भोलेनाथ का दुग्ध अभिषेक किया और भजन कीर्तन कर भगवान भोले भंडारी की आराधना की। इसके बाद लगातार भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया, जो शाम तक चलता रहा। इस दौरान भक्तों ने भगवान भोले भंडारी के साथ नाग नागिन की आराधना की और अपने लिए आशीर्वाद मांगा। इस मौके पर मंदिर में भगवान भोलेनाथ का नयनाभिराम  श्रृंगार किया गया।  नाग नागिन मंदिर के पुजारी मुकुट शर्मा ने बताया कि सावन के सोमवार को भगवान भोलेनाथ की आराधना करने से विशेष फल मिलता है। इसीलिए सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भग...

उत्कृष्ट कार्य करने वाली नारियों का होगा सम्मान

- जयपुर में होगा नारी शक्ति अवार्ड 2024 का आयोजन   - कार्यक्रम में फिल्मी जगत की कई हस्तियां होंगी शामिल  आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। नारी शक्ति अवार्ड 2024 का आयोजन  जयपुर में होने जा रहा है जिसमें राजस्थान के कई शहरों से ब्यूटीशियन व अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का सम्मान किया जाएगा। नारी शक्ति सम्मान के तहत महिलाओं को उचित मंच उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है वहीं उन्हें आत्मनिर्भर बनते हुए आगे बढ़ने का भी प्रयास किया जा रहा है। ड्रीम फ्यूचर फाउंडेशन की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में यह रिश्ता क्या कहलाता है के नैतिक का रोल अदा करने वाले करण मेहरा भी इसमें शिरकत करेंगे, इसके साथ ही रशियन हीरोइन एलेना टुटेजा भी प्रतिभागियों का मोटिवेशन करेगी। फाउंडेशन के सीईओ ईशान अंसारी ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से राजस्थान की ब्यूटीशियन के क्षेत्र में कार्य करने वाली महिलाएं एवं युवतियों के लिए यह एक बेहतर मंच है। इस मंच के माध्यम से ब्यूटीशियन आगे अपना कैरियर बना सकती हैं। ब्यूटी आर्टिस्ट इस कार्यक्रम के माध्यम से नई कला को जहां देख, समझ ...