सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

प्रायश्चित और क्षमा याचना यात्रा मुहिम पर निकले साइकिल यात्रियों का किया स्वागत

साबरमती से ऋषिकेश तक निकलेगी प्रायश्चित और क्षमा याचना यात्रा 
आवाज टुडे न्यूज़ अजमेर।
देवभूमि में पिछले माह हुए हादसे से प्रभावित लोगों और देवभूमि के लोगों से माफी मांगने व प्रकृति को अनावश्यक हानि से बचाने का संदेश लेकर साबरमती से ऋषिकेश तक कि साइकिल व पैदल पर निकले श्री दर्शन पटेल व क्षितिज विचारे के आज अजमेर आगमन पर विभिन्न संस्थाओं द्वारा सिने वर्ड चौराहा रामनगर पर भव्य स्वागत किया गया।
अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल व कार्यक्रम संयोजक महेन्द्र जैन मित्तल ने बताया कि विश्वग्राम ट्रस्ट मेहसाणा एवं गुजरात साइक्लिंग क्लब अहमदाबाद के बैनर तले साबरमती आश्रम से दिनांक 28 फरवरी से प्रारम्भ प्रायश्चित और क्षमा याचना यात्रा 25 अप्रैल को पूर्ण होगी। लगभग 56 दिन की यह यात्रा 1200 किलोमीटर की साइकिल यात्रा ऋषिकेश पहुंचने के बाद वहां से ऋषिगंगा पावरप्रोजेक्ट तक 300 किलोमीटर पदयात्रा के रूप में पहुंचेगी।
   दोनों साइकिल यात्री दर्शन पटेल व क्षितिज विचारे के अजमेर पहुंचने पर अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल, महासचिव प्रवीण अग्रवाल, श्री अग्रोहा बंधु पश्चिम क्षेत्र संस्था के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद मित्तल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेन्द्र जैन मित्तल, लायंस क्लब अजमेर उमंग व ह्यूमन राइट्स ऑर्गनाइजेशन के अध्यक्ष राजकुमार गर्ग, सचिव राजेन्द्र ठाड़ा, अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन महिला शाखा अजमेर की अध्यक्ष माधुरी कंदोई, अग्रोहा बन्धु पश्चिम क्षेत्र महिला समिति अध्यक्ष ज्योत्सना जैन मित्तल, सदस्य हंसा अग्रवाल, लायन हरीश शर्मा, अशोक टांक, प्रकाश गोयल, राजेन्द्र अग्रवाल, जे सी ऐरन, नंदकिशोर गर्ग, अगम प्रसाद मित्तल, आदि ने माल्यार्पण कर व दुपट्टा तथा शॉल ओढ़ाकर व श्रीफल भेंट कर भव्य स्वागत किया तथा उनके द्वारा किये जा रहे नेक कार्य के लिए उनकी प्रशंसा करते हुए हौंसला अफजाई की।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्रशासन शहरों के संग अभियान "नवीन पट्टा प्रारूप" हुआ जारी

आवाज टुडे न्यूज़ जयपुर। प्रदेश में 2 अक्टूबर से लगने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान के लिए नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग ने नवीन पट्टा प्रारूप जारी कर दिया है। इस बार अलग-अलग रंग के 6 तरह के पट्टे वितरित किए जाएंगे। राज्य सरकार ने पट्टो का प्रारूप जारी कर दिया है। ऐसे में अब स्थानीय निकाय इसी प्रारूप के अनुसार पट्टों का वितरण करेंगे।

नाग नागिन मंदिर में उमड़ी भोले के भक्तों की भीड़

आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा। सावन माह के छठवें सोमवार को शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। नाग नागिन मंदिर सहित शहर के प्रमुख शिव मंदिरों में देवाधिदेव भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया। भोर से ही मंदिरों के बाहर लंबी कतार लग गई थी। हर हर महादेव और ऊं नम: शिवाय के उद्घोष के साथ बाबा का जलाभिषेक किया। कोटड़ी नहर के पास स्थित नाग नागिन मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। सावन के छठवें सोमवार को देखते हुए मंदिर में भक्तों के लिए विशेष इंतजाम किए गए। प्रातः भोर होने के साथ ही भक्तों ने भगवान भोलेनाथ का दुग्ध अभिषेक किया और भजन कीर्तन कर भगवान भोले भंडारी की आराधना की। इसके बाद लगातार भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया, जो शाम तक चलता रहा। इस दौरान भक्तों ने भगवान भोले भंडारी के साथ नाग नागिन की आराधना की और अपने लिए आशीर्वाद मांगा। इस मौके पर मंदिर में भगवान भोलेनाथ का नयनाभिराम  श्रृंगार किया गया।  नाग नागिन मंदिर के पुजारी मुकुट शर्मा ने बताया कि सावन के सोमवार को भगवान भोलेनाथ की आराधना करने से विशेष फल मिलता है। इसीलिए सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भग...

राजस्थान रेडियोग्राफर्स एसोसिएशन के आंदोलन का हुआ आगाज