सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

रेलवे वर्कशॉप में विद्युत विभाग के पर्यवेक्षकों के कार्य विभाजन पर रोष, पत्र से जताया विरोध

आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा। 
पश्चिम मध्य रेलवे कोटा मंडल स्थित माल डिब्बा मरम्मत कारखाना (रेलवे वर्कशॉप) प्रशासन के मनमाने व द्वेषतापूर्ण रवैये के शिकार आम कर्मचारी तो होते ही आए हैं,परंतु अब अधिकारीगण भी इसकी चपेट में आ गए हैं। ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है। एक पीडित अधिकारी ने तो बकायदा पत्र लिखकर रोष प्रकट करते हुए वर्तमान नीति के तहत जारी आदेश में संशोधन की मांग की है।
एल विलगिरी एस.एस.ई/ विद्युत इंजीनियर कारखाना ने  मुख्य कारखाना प्रबंधक को कारखाना कोटा के विद्युत विभाग के पर्यवेक्षकों का कार्य विभाजन के विषय में पत्र प्रेषित कर कहा कि प्रशासन के पत्र स.ई/एल/ कारखाना/कोटा/839 दिनांक 26 मार्च 2021 के तहत उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर माल डिब्बा मरम्मत कारखाना कोटा द्वारा जारी किए गए आदेशों में क्रम एक एवं पांच के पर्यवेक्षकों के कार्य विभाजन में प्रार्थी की वरीयता का अनदेखा किया गया है।

मुख्य कारखाना प्रबंधक एवं मंडल रेल प्रबंधक कोटा द्वारा मान्यता प्राप्त संगठनों की सहमति से जारी नीति के विरुद्ध आदेश जारी किए गए है। कारखाना की नीति के अनुसार किसी भी डिपो में वरिष्ठतम सुपरवाइजर ओवर इंचार्ज कार्य करता है एवं वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर कारखाना कोटा के आदेश पर रामकिशोर जाजरा का चार्ज लिया था,जो कारखाना विद्युत के इंचार्ज थे। इस मनमाने व नियम विरुद्ध जारी आदेश से आक्रोशित एस.एस.ई एलविल गिरी ने प्रेषित पत्र में कहा कि उपरोक्त जारी आदेश कर्मचारी की छवि को धूमिल करता है। वर्तमान में चल रही नीति के तहत अपने आदेश संशोधित कर जारी करने का आग्रह किया है। महिलाओं को भी परेशान क्या जा रहा है तथा अश्लील शब्दों का प्रयोग जम कर क्या जाता है ऐसा ही लिपिकों वर्ग के साथ भी पूरी तरह बदतमीजी की जाती है, कर्मचारी देशहत में है इस कारण कई कर्मचारियों मौत हो चुकी है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्रशासन शहरों के संग अभियान "नवीन पट्टा प्रारूप" हुआ जारी

आवाज टुडे न्यूज़ जयपुर। प्रदेश में 2 अक्टूबर से लगने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान के लिए नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग ने नवीन पट्टा प्रारूप जारी कर दिया है। इस बार अलग-अलग रंग के 6 तरह के पट्टे वितरित किए जाएंगे। राज्य सरकार ने पट्टो का प्रारूप जारी कर दिया है। ऐसे में अब स्थानीय निकाय इसी प्रारूप के अनुसार पट्टों का वितरण करेंगे।

नाग नागिन मंदिर में उमड़ी भोले के भक्तों की भीड़

आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा। सावन माह के छठवें सोमवार को शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। नाग नागिन मंदिर सहित शहर के प्रमुख शिव मंदिरों में देवाधिदेव भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया। भोर से ही मंदिरों के बाहर लंबी कतार लग गई थी। हर हर महादेव और ऊं नम: शिवाय के उद्घोष के साथ बाबा का जलाभिषेक किया। कोटड़ी नहर के पास स्थित नाग नागिन मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। सावन के छठवें सोमवार को देखते हुए मंदिर में भक्तों के लिए विशेष इंतजाम किए गए। प्रातः भोर होने के साथ ही भक्तों ने भगवान भोलेनाथ का दुग्ध अभिषेक किया और भजन कीर्तन कर भगवान भोले भंडारी की आराधना की। इसके बाद लगातार भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया, जो शाम तक चलता रहा। इस दौरान भक्तों ने भगवान भोले भंडारी के साथ नाग नागिन की आराधना की और अपने लिए आशीर्वाद मांगा। इस मौके पर मंदिर में भगवान भोलेनाथ का नयनाभिराम  श्रृंगार किया गया।  नाग नागिन मंदिर के पुजारी मुकुट शर्मा ने बताया कि सावन के सोमवार को भगवान भोलेनाथ की आराधना करने से विशेष फल मिलता है। इसीलिए सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भग...

उत्कृष्ट कार्य करने वाली नारियों का होगा सम्मान

- जयपुर में होगा नारी शक्ति अवार्ड 2024 का आयोजन   - कार्यक्रम में फिल्मी जगत की कई हस्तियां होंगी शामिल  आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। नारी शक्ति अवार्ड 2024 का आयोजन  जयपुर में होने जा रहा है जिसमें राजस्थान के कई शहरों से ब्यूटीशियन व अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का सम्मान किया जाएगा। नारी शक्ति सम्मान के तहत महिलाओं को उचित मंच उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है वहीं उन्हें आत्मनिर्भर बनते हुए आगे बढ़ने का भी प्रयास किया जा रहा है। ड्रीम फ्यूचर फाउंडेशन की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में यह रिश्ता क्या कहलाता है के नैतिक का रोल अदा करने वाले करण मेहरा भी इसमें शिरकत करेंगे, इसके साथ ही रशियन हीरोइन एलेना टुटेजा भी प्रतिभागियों का मोटिवेशन करेगी। फाउंडेशन के सीईओ ईशान अंसारी ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से राजस्थान की ब्यूटीशियन के क्षेत्र में कार्य करने वाली महिलाएं एवं युवतियों के लिए यह एक बेहतर मंच है। इस मंच के माध्यम से ब्यूटीशियन आगे अपना कैरियर बना सकती हैं। ब्यूटी आर्टिस्ट इस कार्यक्रम के माध्यम से नई कला को जहां देख, समझ ...