सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

सदर पद के लिए युवा एमके साहिल देशवाली ने ठोकी चुनावी ताल

- देशवाली पंचायत चौरासी राजस्थान के चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज़
- देशवाली यूथ फोरम सदर सहित तीनों पदों पर उतारेगी प्रत्याशी
- यूथ फोरम का हाईटेक चुनावी प्रचार पलट सकता है चुनाव बाजी
आवाज टुडे न्यूज़ अजमेर। 
देशवाली पंचायत चौरासी राजस्थान के चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज़ हो गई है। हालांकि अभी नॉमिनेशन में 5 दिन बाकी है लेकिन समाज का नया सदर चुने जाने को लेकर लोगो मे उत्साह बढ़ता जा रहा है। प्रदेश अध्यक्ष (सदर) के चुनाव के लिए 28 मार्च को नामांकन प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद 11 अप्रेल 2021 को मतदान एवं मतगणना दूदू में होगी। चुनाव को लेकर हर तबके में जोश दिख रहा है। पहली बार है कि चुनाव प्रचार में सोशल मीडिया का जमकर उपयोग हो रहा है। युवा शक्ति भी मजबूत दावेदारी के साथ चुनावी दंगल में है। नया सदर कौन होगा ये तो 11 अप्रेल को मतगणना के बाद तय होगा।  

वर्तमान स्थितियो पर नजर डाले तो इस बार युवाओ की सेंधमारी बाजी पलट सकती है। देशवाली यूथ फोरम हाईटेक प्रणाली से चुनावी प्रचार में जुटी है। 
फोरम के संयोजक एम के साहिल ने बताया कि चुनावो में युवाओं की भागेदारी के लिए फोरम अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष तीनो पदों पर अपने उम्मीदवार उतार रही है। प्रदेश में फोरम के हजार से ज्यादा सक्रिय मेम्बर है जो चुनावी कमान संभाले हुए है। फोरम संयोजक साहिल ने बताया कि अभी हम मजबूत स्थिति में है और समाज के सभी वर्गों का समर्थन और भरपूर प्यार मिल रहा है। संभवतया इस बार समाज को काबिल ओर युवा सदर मिलेगा। समाज मे बदलाव देखने को मिल रहा है। फोरम संयोजक साहिल ने बताया कि फोरम ने इस बार नवाचार करते हुए सबसे पहले अपना घोषणा पत्र जारी किया जिससे उनकी नीतियों और कार्यप्रणाली का पता चल सके। वही अन्य उम्मीदवारों ने अभी तक अपना घोषणा पत्र जारी नही किया है। यूथ फोरम की ओर से सदर पद के प्रत्याशी साहिल  कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए 26 मार्च को प्रदेश भर के समाज के मौजिज लोगो से एक साथ ऑनलाइन रूबरू होंगे और अपना एजेंडा पेश करेंगे।।

एम. के. साहिल देशवाली समाज का जाना पहचाना नाम : 
एम. के. साहिल देशवाली जाना पहचाना नाम है। अपनी पत्रकारिता के क्षेत्र में सर्व समाज के साथ अपने समाज के लोगो की बात को बेबाकी से उठाते रहे है। पत्रकारिता जगत में नामचीन होने के साथ साथ समाज सेवा से जुड़ाव के चलते देशवाली बैनर के तले अजमेर संभाग में  किशनगढ़, मकराना, उंटडा, सोमलपुर सहित कई स्थानो पर निशुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया करवाया जिनमे हजारों लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। शिविरों में जरूरत मंद बुजुर्गों को निशुल्क उपकरण बांटे गए। सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ जरूरतमंदों को मिले इसके बिना किसी भेदभाव अपनी आवाज़ बुलंद करने वाले साहिल ने अपने पत्रकारिता केरियर के दौरान सड़क किनारे अपनी जिंदगी बसर करने वाले लोगो के घर दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। युवा जोश से लबरेज साहिल अपनी  बेबाकी के लिए मशहूर है साथ ही 24 घंटे समाज के लिए ऑन काल हाजिर रहते है। कई मौकों पर जरूरत मंद लोगो की आवाज़ बनकर खड़े होने वाले साहिल ने समाज की आवाज़ बनने का बीड़ा उठाया है। सदर पद के उम्मीदवारों में सबसे पहले अपना घोषणा पत्र जारी कर समाज के प्रति अपना वीजन पेश किया है। पढ़े लिखे समाज को समर्पित साहिल भाई को समाज एक मौका दे। एक मौका तो बनता है।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्रशासन शहरों के संग अभियान "नवीन पट्टा प्रारूप" हुआ जारी

आवाज टुडे न्यूज़ जयपुर। प्रदेश में 2 अक्टूबर से लगने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान के लिए नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग ने नवीन पट्टा प्रारूप जारी कर दिया है। इस बार अलग-अलग रंग के 6 तरह के पट्टे वितरित किए जाएंगे। राज्य सरकार ने पट्टो का प्रारूप जारी कर दिया है। ऐसे में अब स्थानीय निकाय इसी प्रारूप के अनुसार पट्टों का वितरण करेंगे।

नाग नागिन मंदिर में उमड़ी भोले के भक्तों की भीड़

आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा। सावन माह के छठवें सोमवार को शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। नाग नागिन मंदिर सहित शहर के प्रमुख शिव मंदिरों में देवाधिदेव भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया। भोर से ही मंदिरों के बाहर लंबी कतार लग गई थी। हर हर महादेव और ऊं नम: शिवाय के उद्घोष के साथ बाबा का जलाभिषेक किया। कोटड़ी नहर के पास स्थित नाग नागिन मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। सावन के छठवें सोमवार को देखते हुए मंदिर में भक्तों के लिए विशेष इंतजाम किए गए। प्रातः भोर होने के साथ ही भक्तों ने भगवान भोलेनाथ का दुग्ध अभिषेक किया और भजन कीर्तन कर भगवान भोले भंडारी की आराधना की। इसके बाद लगातार भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया, जो शाम तक चलता रहा। इस दौरान भक्तों ने भगवान भोले भंडारी के साथ नाग नागिन की आराधना की और अपने लिए आशीर्वाद मांगा। इस मौके पर मंदिर में भगवान भोलेनाथ का नयनाभिराम  श्रृंगार किया गया।  नाग नागिन मंदिर के पुजारी मुकुट शर्मा ने बताया कि सावन के सोमवार को भगवान भोलेनाथ की आराधना करने से विशेष फल मिलता है। इसीलिए सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भग...

राजस्थान रेडियोग्राफर्स एसोसिएशन के आंदोलन का हुआ आगाज