- देशवाली पंचायत चौरासी राजस्थान के चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज़
- देशवाली यूथ फोरम सदर सहित तीनों पदों पर उतारेगी प्रत्याशी
- यूथ फोरम का हाईटेक चुनावी प्रचार पलट सकता है चुनाव बाजी
देशवाली पंचायत चौरासी राजस्थान के चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज़ हो गई है। हालांकि अभी नॉमिनेशन में 5 दिन बाकी है लेकिन समाज का नया सदर चुने जाने को लेकर लोगो मे उत्साह बढ़ता जा रहा है। प्रदेश अध्यक्ष (सदर) के चुनाव के लिए 28 मार्च को नामांकन प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद 11 अप्रेल 2021 को मतदान एवं मतगणना दूदू में होगी। चुनाव को लेकर हर तबके में जोश दिख रहा है। पहली बार है कि चुनाव प्रचार में सोशल मीडिया का जमकर उपयोग हो रहा है। युवा शक्ति भी मजबूत दावेदारी के साथ चुनावी दंगल में है। नया सदर कौन होगा ये तो 11 अप्रेल को मतगणना के बाद तय होगा।
वर्तमान स्थितियो पर नजर डाले तो इस बार युवाओ की सेंधमारी बाजी पलट सकती है। देशवाली यूथ फोरम हाईटेक प्रणाली से चुनावी प्रचार में जुटी है।
फोरम के संयोजक एम के साहिल ने बताया कि चुनावो में युवाओं की भागेदारी के लिए फोरम अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष तीनो पदों पर अपने उम्मीदवार उतार रही है। प्रदेश में फोरम के हजार से ज्यादा सक्रिय मेम्बर है जो चुनावी कमान संभाले हुए है। फोरम संयोजक साहिल ने बताया कि अभी हम मजबूत स्थिति में है और समाज के सभी वर्गों का समर्थन और भरपूर प्यार मिल रहा है। संभवतया इस बार समाज को काबिल ओर युवा सदर मिलेगा। समाज मे बदलाव देखने को मिल रहा है। फोरम संयोजक साहिल ने बताया कि फोरम ने इस बार नवाचार करते हुए सबसे पहले अपना घोषणा पत्र जारी किया जिससे उनकी नीतियों और कार्यप्रणाली का पता चल सके। वही अन्य उम्मीदवारों ने अभी तक अपना घोषणा पत्र जारी नही किया है। यूथ फोरम की ओर से सदर पद के प्रत्याशी साहिल कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए 26 मार्च को प्रदेश भर के समाज के मौजिज लोगो से एक साथ ऑनलाइन रूबरू होंगे और अपना एजेंडा पेश करेंगे।।
एम. के. साहिल देशवाली समाज का जाना पहचाना नाम :
एम. के. साहिल देशवाली जाना पहचाना नाम है। अपनी पत्रकारिता के क्षेत्र में सर्व समाज के साथ अपने समाज के लोगो की बात को बेबाकी से उठाते रहे है। पत्रकारिता जगत में नामचीन होने के साथ साथ समाज सेवा से जुड़ाव के चलते देशवाली बैनर के तले अजमेर संभाग में किशनगढ़, मकराना, उंटडा, सोमलपुर सहित कई स्थानो पर निशुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया करवाया जिनमे हजारों लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। शिविरों में जरूरत मंद बुजुर्गों को निशुल्क उपकरण बांटे गए। सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ जरूरतमंदों को मिले इसके बिना किसी भेदभाव अपनी आवाज़ बुलंद करने वाले साहिल ने अपने पत्रकारिता केरियर के दौरान सड़क किनारे अपनी जिंदगी बसर करने वाले लोगो के घर दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। युवा जोश से लबरेज साहिल अपनी बेबाकी के लिए मशहूर है साथ ही 24 घंटे समाज के लिए ऑन काल हाजिर रहते है। कई मौकों पर जरूरत मंद लोगो की आवाज़ बनकर खड़े होने वाले साहिल ने समाज की आवाज़ बनने का बीड़ा उठाया है। सदर पद के उम्मीदवारों में सबसे पहले अपना घोषणा पत्र जारी कर समाज के प्रति अपना वीजन पेश किया है। पढ़े लिखे समाज को समर्पित साहिल भाई को समाज एक मौका दे। एक मौका तो बनता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें