अग्रवाल समाज अजमेर का होली फाग महोत्सव व वरिष्ठजन तथा प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न
आवाज टुडे न्यूज़ अजमेर।
अग्रवाल समाज अजमेर का होली स्नेह मिलन, फाग महोत्सव तथा वरिष्ठजन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह विजयलक्ष्मी पार्क, अजमेर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध समाजसेवी एवं व्यवसायी श्री ओमप्रकाश जी मंगल (डीलक्स पेपर इंडस्ट्रीज) तथा विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध समाजसेवी एवं व्यवसायी श्री रमेशचंद जी मित्तल (विपुल एंटरप्राइजेज) थे तथा अध्यक्षता अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल ने की।
अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल व महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रारम्भ में मुख्य अतिथि श्री ओमप्रकाश जी मंगल व श्रीमती हेमलता जी मंगल तथा विशिष्ट अतिथि श्री रमेशचंद जी मित्तल व श्रीमती रेणु जी मित्तल सहित अग्रवाल समाज अजमेर के मुख्य संरक्षक श्री रमेशचंद अग्रवाल, संरक्षकगण श्री आर एस अग्रवाल, श्री अशोक पंसारी व श्री नरेन्द्र मंगल, समाजसेवी श्री हनुमान दयाल बंसल, अग्रवाल समाज अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेन्द्र बंसल, महासचिव प्रवीण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विनय गुप्ता व संगठन सचिव राजेन्द्र अग्रवाल ने श्री खाटू श्याम बाबा व श्री अग्रसेन भगवान की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में फाग महोत्सव के तहत बाबा खाटू श्याम जी का दरबार सजाया तथा तथा प्रसिद्ध भजन गायक श्री विमल जी गर्ग एवं सुनील जोशी, ओम चौहान, अंजू शर्मा, अर्चना अग्रवाल, सुनील गोयल आदि भजन गायकों द्वारा श्याम बाबा के भजन एवं होली फाग गीत व धमाल प्रस्तुत किये गये जिस पर उपस्थित समाजबंधु झूम उठे। इस अवसर पर पुष्प वर्षा कर व उपस्थित सभी अग्र बंधुओं व मातृशक्ति के चंदन का तिलक लगाकर होली खेली गयी।
अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर अग्रवाल समाज अजमेर के 75 वर्ष व इससे अधिक आयु के वरिष्ठ सदस्यों श्री नरेन्द्र कुमार मंगल, श्रीमती स्नेहलता मंगल, श्री दयाशंकर गुप्ता, श्रीमती मिथलेश तायल, श्री ओमप्रकाश मंगल, श्री प्रेमनारायण मित्तल, श्रीमती शकुन्तला मित्तल, श्री अशोक गोयल व श्री कैलाशचंद अग्रवाल का माल्यार्पण कर तथा शॉल व स्मृति चिन्ह व अग्रसेन भगवान की तस्वीर भेंट कर अभिनंदन किया गया तथा संस्था के सदस्यों के प्रतिभावान बच्चों का भी अग्रप्रतिभा के रूप में सम्मान किया गया इनमें तन्वी अग्रवाल सी ए व दिव्यांशी गुप्ता सी ए आई आई टी में चयन के लिए ऋतिक मित्तल, मेडिकल में चयन के लिए अक्षत अग्रवाल, हार्दिक अग्रवाल व प्राची अग्रवाल, जिन छात्र/छात्राओं ने वर्ष 2020 में आयोजित सीनियर सेकंड्री अथवा सेकंड्री परीक्षा में 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किये हो ऐसे बच्चों में शुभांशी गर्ग, अंकुर अग्रवाल, हर्षित अग्रवाल, तनिष्का गोयल, आदित्य जैन, ऋषि अग्रवाल, वेदिका गोयल, तनिष्क अग्रवाल, देवांश सांघी व आदित्य अग्रवाल आदि प्रतिभावान बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए माल्यार्पण कर व स्मृति चिन्ह, सर्टिफिकेट तथा अग्रसेन भगवान की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अग्रवाल समाज अजमेर के संस्थापक स्वर्गीय श्री के एम गुप्ता जी की स्मृति में समाज की विशेष प्रतिभा अश्मिता पलसानिया को विशेष पुरस्कार दिया गया अश्मिता पलसानिया को कोवेंट्री यूनिवर्सिटी यू के से अकाउंटिंग फाइनेंशियल मेनेजमेंट में एम एस डिसेंक्शन से पास करने पर यह पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर कोरोनाकाल में उल्लेखनीय सेवा प्रदान करने के लिए अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल का भी मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, संरक्षक मंडल व अन्य प्रमुख समाजबंधुओं ने माल्यार्पण कर व दुपट्टा पहनाकर अभिनंदन किया तथा उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की। शैलेन्द्र अग्रवाल ने सभी कार्यों का श्रेय समाज के भामाशाहों, समाजसेवियों व पूरी कार्यकारिणी को देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।
इससे पूर्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री ओमप्रकाश जी मंगल व श्रीमती हेमलता मंगल तथा विशिष्ट अतिथि श्री रमेशचंद जी मित्तल व श्रीमती रेणु मित्तल का माल्यार्पण कर तथा शॉल, स्मृति चिन्ह व अग्रसेन भगवान की तस्वीर भेंट कर अभिनंदन किया गया तथा कार्यक्रम में उपस्थित अजमेर की विभिन्न अग्रवाल संस्थाओं व धड़ों के अध्यक्ष व सचिव श्री कैलाशचंद गोयल, श्री सूरजनारायण गर्ग, श्री राजेन्द्र मित्तल, श्री दिनेश जैन गोयल, श्री चाँदकरण अग्रवाल, श्री अशोक गोयल, श्री अनिलकुमार मित्तल, सन्दीप बंसल, मनीष गोयल, संदीप गोयल, माधुरी कंदोई व श्रीमती ज्योत्सना जैन मित्तल आदि का भी मोतियों की माला व दुपट्टा पहनाकर कर अभिनंदन किया गया। भजन संध्या व फाग महोत्सव में उपस्थित सभी अग्र बंधुओं व महिलाओं को भी श्याम बाबा का दुपट्टा पहनाया गया।
मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, वरिष्ठजनों, प्रतिभावान बच्चों तथा अन्य आमंत्रित अतिथियों का स्वागत करने व कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान प्रदान करने वाले अग्रवाल समाज अजमेर के पदाधिकारियों में मुख्य रूप से मुख्य संरक्षक रमेशचंद अग्रवाल, संरक्षकगण आर एस अग्रवाल, अशोक पंसारी व नरेन्द्र मंगल, अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल, महिला शाखा अध्यक्ष श्रीमती शशि अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेन्द्र बंसल, महासचिव प्रवीण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विनय गुप्ता, संगठन सचिव राजेन्द्र अग्रवाल, सचिव अनिलकुमार मित्तल, अशोक गोयल, अनिता बंसल, बीना गुप्ता व रेणु मित्तल, पूर्व अध्यक्ष दिनेश चंद तायल, कार्यकारिणी सदस्य गिरधर गोपाल गोयल, सत्यनारायण मंगल, अगमप्रसाद मित्तल, प्रमोदशरण बंसल,राजकुमार गर्ग, योगेश अग्रवाल, बालकिशन मित्तल, नीलम अग्रवाल व शारदा जिन्दल, विशेष आमंत्रित सदस्य प्रदीप अग्रवाल, राजकुमार गर्ग, महेन्द्र जैन मित्तल, राजेन्द्र प्रसाद मित्तल, हनुमान दयाल बंसल, अशोक गोयल, गोविन्द नारायण कुचिल्या, कमलकिशोर गर्ग, कैलाशचंद डीडवानिया, लता गोयल, अनिल अग्रवाल, सुभाष चंद जिन्दल, देवेन्द्र कुमार गुप्ता, शिवशंकर अग्रवाल, जगदीश चंद ऐरन, शंकरलाल बंसल व श्रीमती पुष्पा गोयल क्षेत्रीय सचिव केदारनाथ रूपनगढिया, श्यामसुंदर अग्रवाल, चन्द्रनारायण अग्रवाल, सुभाषचंद अग्रवाल, गोपालहरी गोयल, सूर्यकुमार मित्तल, राजेश अग्रवाल, सुरेश मंगल, बिशनचन्द तायल, नवलकिशोर गोयल, सुरेशचंद मित्तल, संदीप गोयल, रमेशचंद गोयल व अजय गोयल आदि पदाधिकारी शामिल थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें