कोटा जिले के लुहावद हल्के में पटवारी लगाने की मांग को लेकर सरपंच संजीदा पठान ने शनिवार को क्षेत्रीय विधायक रामनारायण मीणा को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में
पटवारी का पद लंबे समय से रिक्त होने के कारण लोगों को होने वाली परेशानियों का उल्लेख कर क्षेत्र में शीघ्र पटवारी लगाने की मांग की है।
ग्राम पंचायत लुहावदा की सरपंच संजीदा पठान और पूर्व सरपंच रफीक पठान ने बताया कि वर्तमान में कृषि उत्पाद की सरकारी खरीद शुरू हो गई है लेकिन पटवारी नहीं होने से किसानों को गिरदावरी करवाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और वह गेहूं व चने के टोकन लेने के लिए दर-दर भटक रहे हैं। इसीलिए लुहावदा क्षेत्र में शीघ्र ही पटवारी लगाया जाए ताकि किसानों की समस्या दूर हो सके।
ज्ञापन देने वालों में सरपंच संजीदा पठान, पूर्व सरपंच रफीक पठान, युवा नेता नरोत्तम मीणा, नंद बिहारी मीणा, राम सिंह मीणा सहित कई ग्रामीण शामिल रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें