- जिला एवं सत्र न्यायाधीश मदन गोपाल व्यास व जिला कलेक्टर उज्जवल राठौड़ ने किया विमोचन
अभिभाषक संभागीय डाइरेक्ट्री (कोटा, बून्दी, बारां, झालावाड़) का सोमवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोटा मदनगोपाल व्यास व जिला कलेक्टर कोटा उज्ज्वल राठोड़ द्वारा किया गया। डायरेक्टरी में हाड़ौती संभाग के 28 अभिभाषक परिषदों के अधिवक्ताओं की फोटो, मोबाइल नम्बर, पता एवम ई-मेल शामिल किए गए हैं। हाड़ौती संभाग के लिए इस प्रकार की डायरेक्टरी का पहली बार प्रकाशन किया गया है। डायरेक्टरी के विमोचन समारोह में बड़ी संख्या में अधिवक्ता और गणमान्य लोग मौजूद रहे।
डायरेक्टरी के संयोजक एवं संपादक एडवोकेट महेश शर्मा ने बताया कि एडवोकेट की सम्भाग स्तरीय डायरेक्टरी प्रकाशन हेतु विगत कई महीनों से प्रातःकाल जल्दी उठकर से लेकर देर रात्रि तक 28 अभिभाषक परिषद से डाटा व फ़ोटो कलेक्शन, प्रूफरीडिंग व सम्पादन के कार्य को बड़ी निष्ठा व कर्तव्यपरायणता से किया। डायरेक्टर प्रकाशन के लिए अन्य सभी कार्यों को छोड़कर केवल डायरेक्टरी प्रकाशन के कार्य को एक चुनौती मानकर इस कार्य मे पूरे मनोयोग से पूरा किया गया।
अभिभाषक परिषद कोटा के अध्यक्ष बृजराज सिंह चौहान व उनकी पूरी कार्यकारिणी का भी डायरेक्टरी प्रकाशन में सहयोग किया। डाइरेक्टरी प्रकाशन समिति एवं विज्ञापन संकलन समिति के संयोजक ने सभी का आभार व्यक्त किया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें