तलवंडी के श्री राधाकृष्ण मंदिर स्थित श्री राधाकृष्ण परमार्थ चिकित्सालय में मंदिर समिति एवं सुभाष शाखा के संयुक्त तत्वावधान में कोरोना वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया शिविर में 158 लोगों का टीकाकरण किया गया।
प्रवक्ता रवि अग्रवाल ने बताया कि शिविर का शुभारंभ राधाकृष्ण भगवान के सम्मुख मंदिर अध्यक्ष डॉ राकेश चंद्र अग्रवाल एवं सभापति गोविन्द अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इनके साथ विश्व हिन्दू परिषद कोटा के अध्यक्ष विष्णु मित्तल सुभाष शाखा के अध्यक्ष मुकुट बिहारी गुप्ता, सचिव डॉ तेजेश गोयल, ओम गुप्ता, डीडी बंसल, कोषाध्यक्ष कमल चंद्र गुप्ता एवं मंदिर समिति के मोहन जी, लक्ष्मी नारायण जी, शरद जी, अमित गोयल वह राम किशन जी ने पूरा सहयोग दिया। शिविर में 158 व्यक्तियों ने कोरोना वैक्सीनेशन का लाभ उठाया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें