सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

एलटीटी से 25 अप्रैल को चलेगी छपरा के लिए स्पेशल ट्रेन

कोटा, सवाई माधोपुर  और बयाना में रुकेगी ट्रेन 

आवाज टुडे न्यूज़ कोटा

रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिये तथा अतिरिक्त यातायात क्लियर करने के उद्देश्य से समर स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं । इसी कड़ी में एलटीटी से छपरा  के बीच एक तरफा मात्र एक ट्रिप  स्पेशल ट्रेन 25 अप्रैल को चलाई जाएगी । यह ट्रेन कोटा मंडल के कोटासवाईमाधोपुर व बयाना स्टेशनों पर भी रूकेगी ।  

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार पाल ने बताया कि गाड़ी संख्या 01233  एलटीटी से छपरा 25 अप्रैल 2021 को एलटीटी स्टेशन से दोपहर 2:30 बजे प्रारम्भ होकर अगले दिन रतलाम मध्यरात्रि 02:10 बजेकोटा प्रात: 07:30 बजेसवाई माधोपुर स्टेशन 09.10 बजे औऱ बयाना से 11:30 बजे प्रस्थान करके तीसरे दिन दोपहर 12:50 बजे छपरा पहुँचेगी ।

इस गाड़ी में 02 कोच वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 4 कोच शयनयान श्रेणी, 13 सामान्य द्वितीय श्रेणीतथा 2 कोच एसएलआरडी सहित कुल 21 कोच हैं । 

यह गाड़ी मार्ग में थाणेवसई रोड़, सूरतवडोदरारतलामकोटासवाई माधोपुरबयानाआगरा फोर्टटूंडलाकानपुर सेंट्रल,  ऐशबाग,  गोंडा,  बस्तीगोरखपुरभटनीएवं सीवान स्टेशनों पर रुकेगी।

यह गाड़ी पूर्णतः आरक्षित हैअतः इनमें कन्फर्म टिकटधारी यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति है।     

यात्रीगण कृपया यात्रा प्रारम्भ करने से पूर्व एवं यात्रा के दौरान कोविड-19 से सम्बंधित सभी दिशा निर्देशों का पालन करें। ट्रेन में यात्रा के दौरान मास्क पहनकर रखें आपस में  उचित दूरी बना कर रखें।  एक जगह एकत्रित न हों हाथों को धोते रहें  यदि कोई यात्री बिना मास्क के पाया गया तो नियमानुसार जुर्माना लगाया जायेगा।

 

                                                     

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्रशासन शहरों के संग अभियान "नवीन पट्टा प्रारूप" हुआ जारी

आवाज टुडे न्यूज़ जयपुर। प्रदेश में 2 अक्टूबर से लगने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान के लिए नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग ने नवीन पट्टा प्रारूप जारी कर दिया है। इस बार अलग-अलग रंग के 6 तरह के पट्टे वितरित किए जाएंगे। राज्य सरकार ने पट्टो का प्रारूप जारी कर दिया है। ऐसे में अब स्थानीय निकाय इसी प्रारूप के अनुसार पट्टों का वितरण करेंगे।

नाग नागिन मंदिर में उमड़ी भोले के भक्तों की भीड़

आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा। सावन माह के छठवें सोमवार को शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। नाग नागिन मंदिर सहित शहर के प्रमुख शिव मंदिरों में देवाधिदेव भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया। भोर से ही मंदिरों के बाहर लंबी कतार लग गई थी। हर हर महादेव और ऊं नम: शिवाय के उद्घोष के साथ बाबा का जलाभिषेक किया। कोटड़ी नहर के पास स्थित नाग नागिन मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। सावन के छठवें सोमवार को देखते हुए मंदिर में भक्तों के लिए विशेष इंतजाम किए गए। प्रातः भोर होने के साथ ही भक्तों ने भगवान भोलेनाथ का दुग्ध अभिषेक किया और भजन कीर्तन कर भगवान भोले भंडारी की आराधना की। इसके बाद लगातार भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया, जो शाम तक चलता रहा। इस दौरान भक्तों ने भगवान भोले भंडारी के साथ नाग नागिन की आराधना की और अपने लिए आशीर्वाद मांगा। इस मौके पर मंदिर में भगवान भोलेनाथ का नयनाभिराम  श्रृंगार किया गया।  नाग नागिन मंदिर के पुजारी मुकुट शर्मा ने बताया कि सावन के सोमवार को भगवान भोलेनाथ की आराधना करने से विशेष फल मिलता है। इसीलिए सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भग...

राजस्थान रेडियोग्राफर्स एसोसिएशन के आंदोलन का हुआ आगाज