- गंगापुर सिटी से मथुरा की यात्रा के बाद बिना बेग लिए ही उतर गया यात्री
- बैग में रखे थे 40 हजार नगद व जरूरी कागजात
- यात्री ने टीटीई, टिकट चेकिंग स्टाफ व भारतीय रेलवे का जताया आभार
भारतीय रेलवे के टीटीई ने निजामुद्दीन जनशताब्दी ट्रेन में छूटे बैग को यात्री को सही सलामत लौटा कर ईमानदारी की मिसाल पेश की। बैग में 40 हजार रुपए नगद और अन्य जरूरी कागजात थे। जिसे यात्री गंगापुर सिटी से मथुरा की यात्रा के बाद ट्रेन में ही भूल गया था सूचना मिलने पर ट्रेन के टीटीई व टिकट चेकिंग स्टाफ ने ट्रेन में रखें बेग को ढूंढ कर यात्री को लौटा दिया। अपना बैग नगद राशि के साथ मिलने पर यात्री में टीटीई व टिकट चेकिंग स्टाफ का आभार व्यक्त किया है।
निजामुद्दीन जनशताब्दी ट्रेन संख्या 02059 में 12 अप्रैल को 36 वर्षीय यात्री ब्रजमोहन मीणा गंगापुर सिटी से बैठा। यात्री को मथुरा जाना था। उसके पास एक बैग भी था। इस बैग में 40 हजार नगद और कुछ अन्य जरूरी कागजात रखे हुए थे। ट्रेन के मथुरा पहुंचने पर वह भूलवश अपना बैग लिए बिना ही ट्रेन से उतर गया। बाद में उसे जब बेग ट्रेन में ही छूटने की जानकारी मिली तो यात्री के होश उड़ गए। उसने अपने परिचितों के माध्यम से ट्रेन के टीटीई अशोक मीणा से संपर्क किया और उनको बताया कि मैं निजामुद्दीन जनशताब्दी ट्रेन में डी-1 में सीट नंबर 50 पर यात्रा कर रहा था और मेरा बैग ट्रेन में छूट गया है। इस पर टीटीई अशोक मीणा ने ट्रेन में खोजबीन की और यात्री का बैग बरामद कर लिया।
वापसी में लौटते समय टीटीई अशोक मीणा, प्रेम सिंह मीणा और धनराज मीणा ने मथुरा में यात्री ब्रजमोहन मीणा को उसका रुपयों से भरा बैग लौटा कर इमानदारी की मिसाल पेश की। अपना बैग और रुपए सही सलामत मिलने पर यात्री बृजमोहन ने टीटीई और चेकिंग स्टाफ के साथ ही भारतीय रेलवे का आभार जताया है। यात्री ब्रजमोहन मीणा ने कहा कि टीटीई व चेकिंग स्टाफ ने अपनी सजगता व इमानदारी की मिसाल पेश कर भारतीय रेलवे की छवि में चार चांद लगा दिए हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें