ऑल इंडिया एससी एसटी रेलवे एम्प्लाइज एसोसिएशन, कोटा मंडल के तत्वाधान में महात्मा ज्योतिबा फुले की जन्म जयंती मनाई गई एवं महात्मा के विचारों की संगोष्ठी सभा का आयोजन किया गया।
इस मौके पर मंडल सचिव अभयसिंह मीना व जोनल उपाध्यक्ष मोहन सिंह ने विस्तार से महात्मा फुले के संघर्ष के बारे बताया कि महिलाओं की शिक्षा, विधवा पुनर्विवाह आदि के लिए संघर्ष किया तथा शिक्षा के लिए कोई महिला आगे नही आई तो उन्होंने अपनी पत्नी को पढ़ाकर देश की प्रथम शिक्षिका बनाया, और आज लाखों महिलाये अच्छी अच्छी पोस्टो पर है तो बो महात्मा फुले की वजह से है, मंड़ल कार्यकारी अध्यक्ष एच एस जाटव ,राष्ट्रीय बोद्ध महासभा महिला उपाध्यक्ष श्रीमती राजेश शाक्य मंडल अतिरिक्त सचिव ओ पी वर्मा, बारां ब्रांच अध्यक्ष हेमराज मीना, लोको ब्रांच सचिव राधेश्याम मीना, पूर्व मंडल कार्यकारी अध्यक्ष कालूलाल वर्मा, विकाश मच्या, बाबूलाल मीना, भीमसिंह मीना, बबलेश, राजवीर, आदि पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे एवं सभी ने सपथ ली कि हमे महात्मा फुले और बाबा साहेब अंबेडकर की राह पर चलकर जनता को जागरूक करना होगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें