वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ के मण्डल सचिव अब्दुल खालिक ने बताया कि वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन डीआरएम शाखा के जुझारू नेता विमल मित्तल ने पूरे जोर-शोर के साथ वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ के जोनल कार्यकारी अध्यक्ष श्री सी. एम. उपाध्याय ने माला एवं तिरंगी पट्टी पहनाकर उनका स्वागत किया तथा उपस्थित रेल कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ डाॅ. आर. पी. भटनागर जी की अध्यक्षता में लोकतांत्रिक तरीके से चलने वाला संगठन है जो हर वर्ग, हर समुदाय, हर कैडर को साथ लेकर चलता है तथा संगठन में सभी को अपनी बात कहने का भी अधिकार देता है। वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ, एनएफआईआर से जुडा हुआ वह संगठन है जो महात्मा गांधी के सिद्धांतों पर कार्य करता है।
श्री खालिक ने यह भी कहा कि जोनल अध्यक्ष डाॅ. आर. पी. भटनागर जी सत्य कहते है कि जीवन में किया गया कोई भी संघर्ष खाली नहीं जाता है अतः जो व्यक्ति संघर्ष करता है उसको उसका फल अवश्य मिलता है। उन्होने विमल मित्तल से कहा कि रेल कर्मचारियों के लिए खुल कर काम करने के लिए यदि कोई संगठन है तो वह वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ है।
इस अवसर पर विमल मित्तल ने विश्वास दिलाया कि वह सदैव कर्मचारी हित में डाॅ आर.पी. भटनागर जी द्वारा बताये गये रास्ते पर कार्य करते हुए आगे बढ़ेंगे तथा उन्होंने यह भी कहा कि मेरा प्रयास रहेगा कि डाॅ. आर. पी. भटनागर जी के अनुभव को हम पूरे रेलकर्मियों तक पहुंचाएंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें