सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

निजी अस्पतालों में भी ईलाज करवा सकेंगे रेल कर्मचारी

वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के प्रयास से मुख्यालय ने जारी किया आदेश 
आवाज टुडे न्यूज़ कोटा।
वर्तमान में कोविड संक्रमण के फैलाव को देखते हुए रेलवे कर्मचारी और उनके परिजन किसी भी अस्पताल में अपना इलाज करा सकेंगे। वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के जोनल अध्यक्ष डाॅ आर पी भटनागर एवं संघ के महामंत्री अशोक शर्मा ने पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक एवं प्रधान मुख्य चिकित्सा निदेशक से इसको लेकर चर्चा की। जिसमें उन्होंने अधिकारियों को बताया गया कि रैफरल हाॅस्पिटल में जगह नहीं है एवं सरकारी अस्पतालों में भी व्यवस्थाएं नहीं हो पा रही है। इसलिए कर्मचारी एवं उनके परिवारजनों को चिकित्सा सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। उन्हें चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए नियमों को आसान करने की आवश्यकता है। इस संदर्भ में मुख्यालय ने आदेश जारी किये है कि सरकारी चिकित्सालयों के साथ-साथ रैफरल हाॅस्पिटल एवं वे अस्पताल जो रेलवे से टाई-अप नहीं है उनमें भी रेल कर्मचारी एवं उनके परिवारजन ईलाज करवा सकेंगे।

इसी संदर्भ में वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ के मण्डल सचिव अब्दुल खालिक ने मण्डल रेल प्रबंधक पंकज शर्मा एवं अपर मण्डल रेल प्रबंधक मनोज कुमार जैन को भी मण्डल में कोरोना के कारण रेल कर्मचारी और उनके परिवारजनों के बढ़ रहे कोरोना के केसों की ओर ध्यान दिलाते हुए बताया कि मुख्यालय के दिशा-निर्देशानुसार व्यवस्थाएं किये जाने की आवश्यकता है। इस पर अधिकारियों ने संघ को आश्वस्त किया कि कर्मचारी कहीं भी अपना ईलाज करवा सकते है। रेलवे उनके बिलों का एवं चिकित्सा खर्च का पुनर्भरण करेगा। साथ ही साथ मण्डल रेल प्रबंधक पंकज शर्मा ने यह भी कहा कि पैसों की वजह से किसी कर्मचारी का ईलाज प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा।

 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्रशासन शहरों के संग अभियान "नवीन पट्टा प्रारूप" हुआ जारी

आवाज टुडे न्यूज़ जयपुर। प्रदेश में 2 अक्टूबर से लगने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान के लिए नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग ने नवीन पट्टा प्रारूप जारी कर दिया है। इस बार अलग-अलग रंग के 6 तरह के पट्टे वितरित किए जाएंगे। राज्य सरकार ने पट्टो का प्रारूप जारी कर दिया है। ऐसे में अब स्थानीय निकाय इसी प्रारूप के अनुसार पट्टों का वितरण करेंगे।

नाग नागिन मंदिर में उमड़ी भोले के भक्तों की भीड़

आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा। सावन माह के छठवें सोमवार को शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। नाग नागिन मंदिर सहित शहर के प्रमुख शिव मंदिरों में देवाधिदेव भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया। भोर से ही मंदिरों के बाहर लंबी कतार लग गई थी। हर हर महादेव और ऊं नम: शिवाय के उद्घोष के साथ बाबा का जलाभिषेक किया। कोटड़ी नहर के पास स्थित नाग नागिन मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। सावन के छठवें सोमवार को देखते हुए मंदिर में भक्तों के लिए विशेष इंतजाम किए गए। प्रातः भोर होने के साथ ही भक्तों ने भगवान भोलेनाथ का दुग्ध अभिषेक किया और भजन कीर्तन कर भगवान भोले भंडारी की आराधना की। इसके बाद लगातार भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया, जो शाम तक चलता रहा। इस दौरान भक्तों ने भगवान भोले भंडारी के साथ नाग नागिन की आराधना की और अपने लिए आशीर्वाद मांगा। इस मौके पर मंदिर में भगवान भोलेनाथ का नयनाभिराम  श्रृंगार किया गया।  नाग नागिन मंदिर के पुजारी मुकुट शर्मा ने बताया कि सावन के सोमवार को भगवान भोलेनाथ की आराधना करने से विशेष फल मिलता है। इसीलिए सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भग...

राजस्थान रेडियोग्राफर्स एसोसिएशन के आंदोलन का हुआ आगाज