वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के प्रयास से मुख्यालय ने जारी किया आदेश
वर्तमान में कोविड संक्रमण के फैलाव को देखते हुए रेलवे कर्मचारी और उनके परिजन किसी भी अस्पताल में अपना इलाज करा सकेंगे। वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के जोनल अध्यक्ष डाॅ आर पी भटनागर एवं संघ के महामंत्री अशोक शर्मा ने पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक एवं प्रधान मुख्य चिकित्सा निदेशक से इसको लेकर चर्चा की। जिसमें उन्होंने अधिकारियों को बताया गया कि रैफरल हाॅस्पिटल में जगह नहीं है एवं सरकारी अस्पतालों में भी व्यवस्थाएं नहीं हो पा रही है। इसलिए कर्मचारी एवं उनके परिवारजनों को चिकित्सा सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। उन्हें चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए नियमों को आसान करने की आवश्यकता है। इस संदर्भ में मुख्यालय ने आदेश जारी किये है कि सरकारी चिकित्सालयों के साथ-साथ रैफरल हाॅस्पिटल एवं वे अस्पताल जो रेलवे से टाई-अप नहीं है उनमें भी रेल कर्मचारी एवं उनके परिवारजन ईलाज करवा सकेंगे।
इसी संदर्भ में वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ के मण्डल सचिव अब्दुल खालिक ने मण्डल रेल प्रबंधक पंकज शर्मा एवं अपर मण्डल रेल प्रबंधक मनोज कुमार जैन को भी मण्डल में कोरोना के कारण रेल कर्मचारी और उनके परिवारजनों के बढ़ रहे कोरोना के केसों की ओर ध्यान दिलाते हुए बताया कि मुख्यालय के दिशा-निर्देशानुसार व्यवस्थाएं किये जाने की आवश्यकता है। इस पर अधिकारियों ने संघ को आश्वस्त किया कि कर्मचारी कहीं भी अपना ईलाज करवा सकते है। रेलवे उनके बिलों का एवं चिकित्सा खर्च का पुनर्भरण करेगा। साथ ही साथ मण्डल रेल प्रबंधक पंकज शर्मा ने यह भी कहा कि पैसों की वजह से किसी कर्मचारी का ईलाज प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें