अभिभाषक परिषद कोटा द्वारा बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जयन्ती के उपलक्ष्य में अदालत चौराहे पर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया गया। इस अवसर पर महासचिव पदम गौतम, संयुक्त सचिव धर्मेश गूगरवाल अर्थ सचिव अनमोल चन्दन वर्मा अजय गौतम सीपी गौचर वरिष्ठ अधिवक्ता भारत सिंह अडसेला केसरी लाल बैरवा रामस्वरूप ऋषि अशोक बादल हीरालाल पाचूलाल छोटूलाल हेमन्त विजय हरीश शर्मा नवीन शर्मा विष्णु शर्मा भूपेन्द्र वर्मा हनुमान मेघवाल साहब लाल मीणा सत्यनारायण मेघवाल अशोक मधुकर धनराज बैरवा अनिल रविन्द्र बैरवा उपस्थित रहे।
इसके पश्चात परिषद सभागार में विचार गोष्टी का आयोजन किया गया। जिसमे सभी उपस्थित अधिवक्ताओ ने बाबा साहब के जीवन के विभिन्न कार्य और समाज सुधार के उपायो पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन महासचिव पदम गौतम ने किया और अन्त में कार्यवाहक अध्यक्ष भुवनेश शर्मा द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें